23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुपवाड़ा में LoC पर सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को किया ढेर, 2021 के बाद घुसपैठ का बड़ा प्रयास

जम्मू-कश्मीर के जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल एमरॉन मुसावी ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन इस केंद्रशासित प्रदेश में आतंक मचाने के लिए संघर्षविराम को ‘मुखौटा’ के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.

कुपवाड़ा : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को पांच हथियारबंद विदेशी आतंकवादियों को ढेर कर दिया. उसने कहा कि यह 2021 के बाद नाकाम किया गया घुसपैठ का ‘सबसे बड़ा प्रयास’ था. उसी वर्ष भारत और पाकिस्तान ने संघर्ष विराम समझौता लागू किया था. सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जुटाई गई विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर गुरुवार को केरन सेक्टर के जुमागुंड क्षेत्र में एक अभियान शुरू किया.

संघर्षविराम का मुखौटा इस्तेमाल कर रहे आतंकी

जम्मू-कश्मीर के जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल एमरॉन मुसावी ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन इस केंद्रशासित प्रदेश में आतंक मचाने के लिए संघर्षविराम को ‘मुखौटा’ के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. मीडिया को संबोधित करते हुए सेना की 28वीं डिवीजन के ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग’ मेजर जनरल गिरीश कालिया ने बताया कि उस सूचना के आधार पर घुसपैठ के प्रत्याशित मार्गों पर गोपनीय रूप से सैनिकों की तैनाती की गई थी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही, समूचे इलाके और नियंत्रण रेखा बाड़ या घुसपैठ रोधी तंत्र पर निगरानी रखी गई.

आधी रात को नजर आए आतंकी

मेजर जनरल गिरीश कालिया ने कहा कि करीब आधी रात को चौकस सैनिकों को आतंकवादियों की आवाजाही नजर आई. उनके अनुसार, विषम भौगोलिक स्थिति और मौसम के बावजूद ये सैनिक वहां डटे थे. उन्होंने कहा कि घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई और मुठभेड़ में पांच अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया गया. इस दौरान सैनिकों को किसी तरह का नुकसान नहीं उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के पास भारी मात्रा में हथियार थे और वे अच्छी तरह प्रशिक्षित जान पड़ रहे थे.

Also Read: अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका ! अमित शाह हुए एक्टिव

सुरक्षा बलों के पास घुसपैठ की खुफिया जानकारी

कालिया ने बताया कि घटनास्थल का शुक्रवार सुबह मुआयना करने पर वहां से पांच ए के सीरीज की राइफल, पांच मैगजीन, ग्रेनेड समेत बड़ी संख्या में हथियार एवं गोलाबारूद तथा, रात्रि में देखने के काम आने वाले (नाइट विजन) उपकरण, दूरबीन आदि बरामद हुए. उन्होंने कहा कि भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम समझौता हो, लेकिन सुरक्षाबलों को निकट अतीत में नियंत्रण रेखा के पास से संभावित घुसपैठ की ढेरों खुफिया जानकारियां मिलती रहीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel