27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में आतंकी समीर अहमद तांत्रे मुठभेड़ में ढेर, इस संगठन से है संबंध

Jammu Kashmir Encounter News: जम्मू-कश्मीर के Awantipora में सेना के जवानों ने एक आतंकवादी समीर अहमद तांत्रे को मुठभेड़ में मार गिराया. जैश-ए-मोहम्मद से है इस आतंकवादी का संबंध. पढ़ें डिटेल रिपोर्ट...

श्रीनगर: कई आतंकवादी हमलों में शामिल जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-E-Mohammad) के खूंखार आतंकवादी को जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के साथ मिलकर सेना के जवानों ने मार गिराया है. उसके पास से आपत्तिजनक दस्तावेजों के अलावा हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए हैं. कश्मीर पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

कश्मीर पुलिस ने बताया कि अवंतीपुरा (Awantipora) के बड़गाम (Baragam) क्षेत्र में रविवार को सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों के जवानों ने इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया. रविवार सुबह इस आतंकवादी को जवानों ने मुठभेड़ में मार गिराया. लेकिन, उसकी पहचान नहीं हो पायी थी.

दोपहर बाद पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादी की पहचान हो गयी है. पुलिस ने उसका नाम समीर अहमद तांत्रे (Sameer Ahmad Tantray) बताया है. पुलिस ने कहा है कि समीर अहमद तांत्रे (Sameer Ahmad Tantray Killed) के संबंध आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है. कश्मीर पुलिस ने बताया कि कई आतंकवादी हमलों को अंजाम देने वाले ग्रुप में समीर (Sameer Ahmad Tantray JeM) भी शामिल था.

Also Read: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने लश्कर से जुड़े 3 आतंकियों को मार गिराया

ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाये जाने के बाद से घाटी में आतंकवादी हमले बढ़ गये हैं. कुछ दिनों पहले तक गैर-कश्मीरियों को कश्मीर में निशाना बनाया जा रहा था. कई बेगुनाहों को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया. आतंकवादियों की गतिविधियां बढ़ीं, तो सेना ने ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ (Operation All Out) शुरू कर दिया.

घाटी को आतंकवादियों और आतंकवाद से मुक्त करने के लिए सेना ने ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ शुरू किया. इससे आतंकवादी बौखला गये हैं और गैर-कश्मीरियों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोगों को भी निशाना बना रहे हैं. कई पुलिसवालों को भी इन आतंकवादियों ने मार गिराया है. आतंकवादी लगातार सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमले करने की कोशिश में लगे रहते हैं, जबकि सेना के जवान उनके हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel