Security Forces Operation in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 27 मार्च को सुबह के समय सुरक्षा पर तैनात सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 5 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई है. इससे पहले रविवार को हीरानगर सेक्टर में भी आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें ये आतंकवादी भाग गए थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये आतंकवादी उसी आतंकवादी संगठन के सदस्य हैं.
इस इलाके में छुपे थे आतंकवादी
पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के राजबाग के जुथाना घाटी में सुरक्षा बलों ने आज सुबह कुछ आतंकवादियों को घूमते देखा था, जिसके बाद इस पूरे इलाके को सीज कर दिया गया. सुरक्षा बलों द्वारा पिछले 4 दिनों से इन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा था. जिसके बाद जब आज उनके ठिकाने का पता चला, तो सेना के जवानों ने इस ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 5 आतंकवादियों को मार गिराया.
किन उपकरणों का इस्तेमाल किया गया इस अभियान में?
राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात और पुलिस महानिरीक्षक भीमसेन टुटी के सहयोग से इस अभियान को पुलिस के विशेष समूह द्वारा चलाया गया, जिसमें उनका साथ NGS, BSF, और CRPF के जवानों ने दिया. साथ ही इस ऑपरेशन के लिए हाई-टेक तकनीकी वाले उपकरण जैसे हेलीकॉप्टर, ड्रोन, बुलेटप्रूफ गाड़ी, और UAVs आदि का इस्तेमाल किया गया. साथ ही सुरक्षा बलों ने उन रास्तों पर खास नजर रखी जो बिलावर जंगल की ओर जाती है.
किन हथियारों को बरामद किया गया?
बीते सोमवार को हीरानगर में सुरक्षा बलों को तलाशी के दौरान कई हथियार मिले थे. जब्त किए गए इन हथियारों में M4 कार्बाइन की चार से अधिक भरी हुई मैगजीन, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, सोने के बैग, ट्रैकसूट, दो ग्रेनेड और कुछ खाने-पीने के सामान शामिल हैं.
#WATCH | Security Forces conduct anti-terrorist operation in Jammu & Kashmir's Kathua
— ANI (@ANI) March 27, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/dMKstKk7cH
यह भी पढ़े: भारत आएंगे पीएम मोदी के सबसे अजीज दोस्त, हो सकता है बड़ा ऐलान |Putin Visit India