30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yasin Malik Hunger Strike: अलगाववादी नेता यासीन मलिक तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठा,जानें क्या है मांग

जेकेएलएफ सरगना यासीन मलिक इन दिनों उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में बंद है और रुबिया सईद के अपहरण से जुड़े मामले में भूख हड़ताल पर है.

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद प्रतिबंधित जेकेएलएफ के सरगना यासीन मलिक कल सुबह से भूख हड़ताल पर है. मलिक ने आरोप लगाते हुए जेल प्रशासन को कहा है कि उसके मामले की ठीक से जांच नहीं हो रही है इसलिए वह भूख हड़ताल पर बैठा है. दरअसल 13 जुलाई को मलिक ने सीबीआई अदालत से पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबिया सईद के अपहरण से जुड़े मामले में प्रत्यक्ष रूप से पेश होकर गवाहों से खुद जिरह करने का आनुरध किया था और कहा था कि अगर नुरोध स्वीकार नहीं किया तो वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेगा.


यासीन मलिक की ये है मांग

रुबिया सईद के अपहरण से जुड़े मामले में प्रत्यक्ष रूप से पेश होकर गवाहों से खुद जिरह करना चाहता है. मलिक ने अदालत को सूचित किया था कि यदि उसके अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाता है तो वह भूख हड़ताल पर बैठेगा. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि मलिक ने अदालत से कहा था कि वह 22 जुलाई तक सरकार के जवाब का इंतजार कर रहा है और अनुमति न मिलने पर वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेगा. मई में दिल्ली स्थित विशेष एनआईए अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद से जेकेएलएफ सरगना उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में बंद है.

जानें क्या है पूरा मामला

मलिक को 2017 के आतंकी वित्तपोषण मामले के सिलसिले में 2019 की शुरुआत में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किया गया था. वर्तमान मामला आठ दिसंबर, 1989 को जेकेएलएफ द्वारा रुबिया सईद का अपहरण किए जाने से संबंधित है. भारतीय जनता पार्टी समर्थित तत्कालीन वी. पी. सिंह सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जकेएलएफ) के पांच आतंकवादियों को रिहा किए जाने के बाद 13 दिसंबर को अपहर्ताओं ने रुबिया को मुक्त कर दिया था. यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था और मलिक को 2019 में एनआईए द्वारा पकड़े जाने के बाद यह मामला पुनर्जीवित हो गया था.

Also Read: Jammu Kashmir News: यासीन मलिक के घर के बाहर नारेबाजी, आगजनी व पथराव के मामले में अब तक 19 गिरफ्तार
अपहरण मामले में यासीन मलिक सहित 10 आरोपी

पिछले साल जनवरी में सीबीआई ने विशेष सरकारी वकीलों मोनिका कोहली और एस. के. भट्ट की मदद से मलिक सहित 10 लोगों के खिलाफ रुबिया अपहरण मामले में आरोप तय किए थे. रुबिया अपहरण मामला कश्मीर घाटी के अस्थिर इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ है. जेकेएलएफ के पांच सदस्यों की रिहाई के बाद आतंकी समूहों ने सिर उठाना शुरू कर दिया था. विभिन्न जेलों में बंद अपने सहयोगियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए जेकेएलएफ के आतंकवादियों ने श्रीनगर से रुबिया का अपहरण कर लिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel