27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैसी है शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की सेहत? बेटे ने दी जानकारी

Shahi Imam Syed Ahmed Bukhari Death Rumor : शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है1 जामा मस्जिद की ओर से कहा गया कि उनकी तबीयत अब ठीक है और डॉक्टर ने जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने की संभावना जताई है. इस बीच उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर फैली निधन की अफवाह को झूठ बताया.

Shahi Imam Syed Ahmed Bukhari Death Rumor : दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी की तबीयत कैसी है? इस सवाल का जवाब लोग जानना चाहते हैं. तो बता दें कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और संभव है कि एक-दो दिन में उन्हें अपोलो हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी. सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाह फैलाई गई थी, जिसका जामा मस्जिद प्रशासन ने पहले ही खंडन कर दिया था. अब बुखारी के बेटे को सामने आकर अफवाह का खंडन करना पड़ा.

शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी को लेकर चल रही अफवाहों को खारिज करते हुए उनके बेटे सैयद शाबान बुखारी ने कहा, “एक खबर चल रही है, जो गलत है. मुंह में संक्रमण के कारण मेरे पिता सैयद अहमद बुखारी को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है, उम्मीद है कि वे 2-3 दिन में घर वापस आ जाएंगे.”

बुखारी को लेकर क्या हो रहा वायरल?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  एक्स पर दिल्ली की शाही जामा मस्जिद के इमाम के इंतकाल (देहांत) की अफवाह वायरल होने लगी थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एक यूजर ने दावा किया कि इमाम बुखारी का इंतकाल हो गया है जिसके बाद यूजर लगातार रिएक्शन देने लगे.

शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की मौत की अफवाह को दिल्ली जामा मस्जिद मैनेजमेंट ने सिरे से खारिज कर दिया. मस्जिद के अधिकारी अंसारुल हक ने इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी किया, जिसे बुखारी के बेटे शाबान बुखारी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel