26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sharon Raj Murder : प्रेमी को जहर देने वाली प्रेमिका को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

Sharon Raj Murder : केरल की एक अदालत ने प्रेमी को जहर देने वाली प्रेमिका को मौत की सजा सुनाई है. जानें क्या है पूरा मामला.

Sharon Raj Murder : केरल की एक अदालत ने 24 वर्षीय महिला को अपने प्रेमी की हत्या के जुर्म में मौत की सजा सुनाई है. शेरोन राज हत्या मामले में आरोपी ग्रीष्मा को केरल के तिरुवनंतपुरम में अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने मौत की सजा सुनाई. 26 साल की ग्रीष्मा को शुक्रवार को अदालत ने दोषी ठहराया था. उसके मामा निर्मल कुमार को भी सबूत नष्ट करने और साजिश रचने का दोषी पाया गया. निर्मल को भी तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई. 2022 में युवक की हत्या कर दी गई थी. 23 साल का मृतक शैरोन राज मूल रूप से तिरुवनंतपुरम जिले के परसाला का रहने वाला था.

मामा निर्मलकुमारन नायर को भी सबूत नष्ट करने का दोषी पाया गया

नेय्याट्टिनकारा के अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने ग्रीष्मा के मामा निर्मलकुमारन नायर को भी सबूत नष्ट करने का दोषी पाया. ग्रीष्मा की मां सिंधु मामले में सह आरोपी थी लेकिन उन्हें सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया. ग्रीष्मा को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी पाया गया था. इसमें हत्या (भारतीय दंड संहिता की धारा 302) भी शामिल था, जबकि उसके रिश्तेदार को आईपीसी की धारा 201 के तहत दोषी करार दिया गया था.

शैरोन राज की कैसे की गई हत्या?

शैरोन राज को मुख्य आरोपी ग्रीष्मा ने 14 अक्टूबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के रामवरमनचिराई स्थित अपने घर पर किसी बहाने बुलाया. कीटनाशक को आयुर्वेदिक टॉनिक में मिलाकर उसे पिला दिया. राज की 11 दिन बाद 25 अक्टूबर 2022 को अस्पताल में मौत हो गई. उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. इससे पहले भी उसने फलों के रस में पैरासिटामोल की गोलियां मिलाकर राज को पिलाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही क्योंकि उसने कड़वे स्वाद के कारण इसे पीने से इनकार कर दिया था.

ग्रीष्मा उस वक्त 22 साल की थी, उसने हत्या की साजिश उस वक्त रची थी, जब नागरकोइल के एक सैन्यकर्मी से उसकी शादी तय हो गई. इसके बाद राज ने अपने रिश्ते को खत्म करने से इनकार कर दिया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel