Rekha Gupta On Sheeshmahal: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से न्यूज 24 ने कई मुद्दों पर बात की. साक्षात्कार के दौरान सीएम रेखा गुप्ता से अरविंद केजरीवाल के पूर्व आधिकारिक सरकारी आवास को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने विस्तार से अपना प्लान बताया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो एक बार शीशमहल को अंदर जाकर देखना चाहती हैं. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि वो इसमें कभी भी रहना नहीं चाहेंगी.
क्या बिक जाएगा शीशमहल?
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने न्यूज चैनल के साथ बातचीत में शीशमहल पर कहा, “लोगों का सुझाव आ रहा है कि इसे दिल्ली का स्टेट गेस्ट हाउस बना दिया जाए. क्योंकि दिल्ली का अपना कोई गेस्ट हाउस नहीं है. ऐसा भी मन में है कि इसका ऑक्शन कर दिया जाए और उससे जो पैसे आएंगे, उसे वापस खजाने में जमा कराया जाए. हम ऐसा भी सोच रहे हैं कि इसे ओपन एयर कर दिया जाए. ताकी लोग यहां घूमने आएं और देखें. कुछ भी संभव है. हम अभी इसको एक्सप्लोर कर रहे हैं. हम ये देख रहे हैं कि इसका सबसे बेहतर क्या उपयोग कर सकते हैं.”
क्या शीशमहल में रहेंगी रेखा गुप्ता?
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से जब पूछा गया कि क्या वो अभी तक शीशमहल को अंदर से देखी हैं, तो इसपर सीएम रेखा ने कहा, “नहीं, नहीं अभी तक नहीं गई, लेकिन मैं उसे अंदर जाकर देखना चाहती हूं.”
क्या मीडिया को लेकर शीशमहल को दिखाया जाएगा?
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से जब पूछा गया कि क्या शीशमहल को मीडिया के लिए खोला जाएगा. क्योंकि मंत्री प्रवेश वर्मा बोल रहे थे कि मीडिया को वहां प्रवेश कराया जाएगा. इस सवाल पर सीएम रेखा ने कहा, “हां वही विचार कर रहे हैं कि शीशमहल का सबसे बेहतर उपयोग क्या किया जा सकता है. क्योंकि करोड़ों रुपये की वो प्रॉपर्टी है. जनता का पैसा है , उसे बरबाद नहीं होने नहीं दिया जा सकता है.” रेखा गुप्ता से जब पूछा गया कि क्या वो शीशमहल में रहेंगी, तो इस सवाल पर उन्होंने कहा, “शीशमहल रहने लायक नहीं है. हमारी आत्मा गवाह नहीं देती, क्योंकि इसे जनता को नोंचकर पैसा इकट्ठा करके बनाया गया है. मैं शालीमार बाग स्थित अपने आवास पर रह रही हैं और वहीं से ऑफिस भी चला रही हैं.”