26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ship Explosion In Kochi: केरल पोर्ट पर विस्फोट के बाद जहाज में आग लगी, नौसेना और तटरक्षक बल ने 18 को बचाया

Ship Explosion In Kochi: केरल तट पर सिंगापुर के झंडे वाले एक मालवाहक जहाज एमवी वान हाई 503 पर विस्फोट के बाद आग लग गई. जिसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश तेज कर दी गई. हादसे में चालक दल के 4 सदस्य लापता बताए जा रहे हैं, तो 5 घायल हो गए. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.

Ship Explosion In Kochi: कोलंबो से न्हावा शेवा जा रहे एमवी वान हाई 503 में डेक के नीचे विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई. हदसे में चालक दल के 4 सदस्य लापता हो गए और चालक दल के 5 सदस्य घायल हो गए. जहाज पर कुल 22 चालक दल के साथ कंटेनरयुक्त कार्गो था.

चालक दल के 18 सदस्यों को नौसेना और तटरक्षक बलों ने बचाया

केरल तट पर जलते हुए कंटेनर जहाज को छोड़कर निकले 18 चालक दल के सदस्यों को नौसेना और तटरक्षक बल ने बचा लिया. भारतीय तटरक्षक पीआरओ ने बताया, न्यू मंगलौर के पास आईसीजीएस राजदूत, कोच्चि के पास आईसीजीएस अर्नवेश और अगत्ती के पास आईसीजीएस सचेत को सहायता के लिए भेजा गया है.

भारतीय तटरक्षक बलों ने राहत और बचाव कार्य के लिए मोर्चा संभाला

भारतीय तटरक्षक ने बताया, आज लगभग 09:30 बजे, भारतीय तटरक्षक बल को सिंगापुर के झंडे वाले कंटेनर पोत वान हाई 503 से एक संकटकालीन चेतावनी प्राप्त हुई, जिसमें बेपोर तट से 88 समुद्री मील दूर, एक कंटेनर में विस्फोट और उसके बाद आग लगने के संबंध में बताया गया था. पोत 06 जून 25 को 22 चालक दल के सदस्यों के साथ श्रीलंका के कोलंबो बंदरगाह से भारत के मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह के लिए रवाना हुआ था, जिसका अनुमानित आगमन 9 जून को था। सूचना प्राप्त होने पर, आईसीजी एसेट्स को तुरंत मोड़ दिया गया और चालक दल के बचाव कार्यों जुट गए. 12:40 बजे तक, आग अन्य कंटेनरों तक फैल गई थी. चालक दल ने जहाज को छोड़ कर लाइफ राफ्टों पर चले गए.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel