23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shiv Sena Crisis: ‘पैसा कमा लिया जाएगा लेकिन नाम गया तो…’, बाला साहेब का ऑडियो राज ठाकरे ने किया शेयर और…

shiv sena row : पैसा गया तो फिर कमा लिया जाएगा. लेकिन नाम गया तो....राज ठाकरे ने चुनाव आयोग के फैसले के बाद क्या कहा जानें....इधर उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने (एकनाथ शिंदे गुट) हमारे 'तीर-कमान' चिह्न को चुरा लिया है, लेकिन लोग इस चोरी का बदला लेंगे.

shiv sena row : चुनाव आयोग से महाराष्ट्र में शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को बड़ी जीत मिली है जिसके बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया है. उन्होंने एकनाथ शिंदे गुट को वास्तविक शिवसेना मानने संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले को शुक्रवार को लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया.

इस बीच उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे ने चुनाव आयोग के फैसले के बाद बाला साहेब ठाकरे का ऑडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि पैसा गया तो फिर कमा लिया जाएगा. लेकिन नाम गया तो कभी वापस नहीं आएगा. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ऑडियो ट्वीट किया और लिखा कि बालासाहेब द्वारा दिया गया ‘शिवसेना’ का विचार कितना सही था, आज हम एक बार फिर जानते हैं.

देश में तानाशाही शुरू

चुनाव आयोग के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने उपनगरीय बांद्रा में अपने ‘मातोश्री’ आवास पर मीडिया को संबोधित किया और कहा कि उन्होंने (एकनाथ शिंदे गुट) हमारे ‘तीर-कमान’ चिह्न को चुरा लिया है, लेकिन लोग इस चोरी का बदला लेंगे. उन्होंने दावा किया कि भारत में कोई लोकतंत्र नहीं बचा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह घोषणा करनी चाहिए कि देश में तानाशाही शुरू हो गयी है.

उद्धव ठाकरे देंगे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम एकनाथ शिंदे गुट को वास्तविक शिवसेना के रूप में मान्यता देने संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का फैसला लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है. ठाकरे ने कहा कि निर्वाचन आयोग के फैसले से संकेत मिलता है कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव जल्द ही घोषित किये जाएंगे.


महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा

महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना को शिवसेना का चिन्ह और नाम मिला है. असली शिवसेना एकनाथ शिंदे की शिवसेना बनी है. हम पहले दिन से आश्वस्त थे क्योंकि चुनाव आयोग के अलग पार्टियों के बारे में इसके पहले के निर्णय देखे तो इसी प्रकार का निर्णय आए हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने क्या कहा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह देश बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा तैयार किये गये संविधान पर चलता है. हमने उस संविधान के आधार पर अपनी सरकार बनायी. चुनाव आयोग का आज जो आदेश आया है वह मेरिट के आधार पर है. मैं चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करता हूं.

Also Read: Shiv Sena PC: उद्धव ठाकरे ने कहा- ‘पार्टी की चोरी शिंदे को हजम नहीं होगी, मर्द हमेशा सामने से लड़ते है’
संजय राउत ने क्या कहा

चुनाव आयोग के फैसले पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि देश में लोकतंत्र बचा ही नहीं है। सब ग़ुलाम बनकर बैठे हैं, ये लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने करोड़ो रुपये पानी की तरह बहाया है वो पानी कहां तक पहुंचा है ये दिख रहा है. हमें फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जनता हमारे साथ है. हम नया चिह्न लेकर जाएंगे और फिर एक बार यही शिवसेना खड़ी करके दिखाएंगे.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel