27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karnataka: शिवराज चौहान ने पीएम मोदी को बताया ‘नीलकंठ’, सिद्धारमैया, खरगे और शिवकुमार को कह दिया करप्ट ‘SMS’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने सिद्धारमैया, मल्लिकार्जुन खरगे और शिवकुमार को एसएमएस बताया और कहा, जिस तरह एक करप्ट मैसेज मोबाइल को खराब कर देता है, उसी तरह ये तीनों कर्नाटक के विकास के लिए खतरनाक हैं. यह एसएमएस कर्नाटक के भविष्य को नष्ट कर देगा.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. कांग्रेस, बीजेपी सहित तमाम राजनीतिक पार्टियां वोटरों को रिझाने में लग गयी हैं. रैलियों में कांग्रेस, बीजेपी के दिग्गज नेता एक-दूसरे पर आरोप और कंस कसने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खरगे ने विषैला सांप बताया, तो बीजेपी विधायक ने प्रियंका गांधी को विषकन्या तक कह दिया. अब मध्य प्रदेश के मुख्यचमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिद्धारमैया, मल्लिकार्जुन खरगे और शिवकुमार को एसएमएस बता दिया है. जबकि उन्होंने पीएम मोदी को विषपान करने वाले नीलकंठ कह दिया.

शिवराज सिंह ने सिद्धारमैया, मल्लिकार्जुन खरगे और शिवकुमार को कर्नाटक के लिए बताया खतरनाक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने सिद्धारमैया, मल्लिकार्जुन खरगे और शिवकुमार को एसएमएस बताया और कहा, जिस तरह एक करप्ट मैसेज मोबाइल को खराब कर देता है, उसी तरह ये तीनों कर्नाटक के विकास के लिए खतरनाक हैं. यह एसएमएस कर्नाटक के भविष्य को नष्ट कर देगा. केवल डबल इंजन सरकार ही कर्नाटक को बचा सकती है.

शिवराज ने पीएम मोदी को बताया नीलकंठ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विषपान करने वाला नीलकंठ बताया. उन्होंने कहा, कांग्रेस विषकुंभ बन गई है, मोदी जी के बारे में जहर ही फैलाती रहती है. कभी कहते हैं मोदी मौत के सौदागर हैं, कोई कहता है सारे मोदी चोर हैं, कोई कहता है कि मोदी जी सांप हैं, कोई उनको नीच बोलता है. ये सत्ता जाने की छटपटाहट है, जो बौखलाहट में बदल गयी है, इसलिए कांग्रेस के विषकुंभ से जहरीले बयान निकल रहे हैं. लेकिन मोदी जी तो विषपान करने वाले नीलकंठ हैं. देश की विकास के लिए और जनता की सेवा के लिए जहर पी रहे हैं. पीएम मोदी एक समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण कर रहे हैं. कांग्रेस ‘विषकुंभ’ हो गई है.

खरगे ने पीएम मोदी को कहा था विषैला सांप

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी कर दी थी. उन्होंने पीएम मोदी को विषैला सांप बता दिया था. खरगे के बयान के से राजनीति तेज हो गयी और कांग्रेस-बीजेपी के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गयी. खरगे के बयान पर बीजेपी विधायक ने प्रियंका गांधी को विषकन्या कह दिया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel