23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्य प्रदेश पेशाब कांड: आरोपी प्रवेश शुक्ला के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऑफिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ल के खिलाफ कार्रवाई के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. सीएम के ऑफिस ने ट्वीट किया और लिखा, आरोपी के खिलाफ एनएसए लगा दिया गया है.

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में आरोपी प्रवेश शुक्ला के अवैध कब्जे पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. उसके आवास को गिराया गया. पेशाब करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया था.

सीएम शिवराज के ऑफिस ने ट्वीट कर कार्रवाई की जानकारी दी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऑफिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ल के खिलाफ कार्रवाई के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. सीएम के ऑफिस ने ट्वीट किया और लिखा, आरोपी के खिलाफ एनएसए लगा दिया गया है. बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे. मामाजी का संदेश साफ है. इसलिए गलत मंशा वालों मध्यप्रदेश में अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना.

आदिवासी युवक पर पेशाब करने का आरोपी गिरफ्ता

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में आरोपी को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोपी के कृत्य को जघन्य, निंदनीय और मानवता के लिए शर्मनाक बताया.

Also Read: MP में आदिवासी युवक पर पेशाब कांड के बाद सियासत में उबाल, आरोपी प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार

आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई

पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया था गंभीर आरोप

कांग्रेस ने दावा किया था कि आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़ा था, लेकिन सत्तारूढ़ दल ने आरोप से इनकार किया. जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भी इस कृत्य को शर्मनाक और निंदनीय करार दिया तथा आरोपियों की संपत्ति को ध्वस्त करने की मांग की थी.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel