Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बेटे को काम छोड़कर मोबाइल देख मां का गुस्सा भड़क जाता है. गुस्से में वो अपने बेटे का जोरदार ‘देसी इलाज’ कर देती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का फोन पर गेम खेल रहा है. अचानक से गुस्से में उसकी मां आती है उसे एक जोरदार चांटा मार देती है. वो लड़का गिर जाता है उसका फोन भी छूट जाता है. डरे हुए वो अपनी मां से पूछता है कि क्या हुआ.
मां ने उतार दिया फोन पर गेम का नशा
उस लड़के की मां कहती है ‘मैंने मना किया था न कि फोन पर गेम मत खेलो. भैंसों को पानी पिला दो, सारा दिन गेम खेलता रहता है, तेरा फोन ही तोड़ दूंगी.’ जाते-जाते उसकी मां एक बार फिर भैंसों को समय से पानी पिला देने की वार्निग देती है. उसका बेटा हां कहता है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @kattappa_12 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इसके कैप्शन में ‘पट्ट से हेटशॉट.’ लिखा हुआ है. इस वीडियो को 2400 से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर की वीडियो देखकर हंसी छूट गई है.