27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sri Lanka Crisis: फारूक अब्दुल्ला बोले- श्रीलंका की स्थिति गंभीर, IMF के बिना उनके पास कोई विकल्प नहीं

Sri Lanka Crisis: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि श्रीलंका मर रहा है और हमें उस देश को बचाना है.

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका की स्थिति पर सर्वदलीय बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि श्रीलंका मर रहा है और हमें उस देश को बचाना है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वित्त सचिव ने बताया कि हमारी हालत खराब नहीं है और हमारे भंडार बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि श्रीलंका के लिए सिर्फ चीन के कर्ज का जाल ही चिंता का विषय नहीं है. उन्होंने कई जगहों से पैसे लिए हैं.

भारत श्रीलंका की करेगा मदद: फारूक

नेकां सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बिना श्रीलंका के पास कोई अन्य विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है, भारत इसमें मदद करेगा. बता दें कि सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री मौजूद थे. बैठक में कांग्रेस के पी चिदंबरम, मणिकम टैगोर, एनसीपी के शरद पवार, द्रमुक के टीआर बालू और एमएम अब्दुल्ला, अन्नाद्रमुक के एम थंबीदुरई, टीएमसी के सौगत राय, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, तेलंगाना राष्ट्र समिति के केशव राव, बसपा के रीतेश पांडे, वाईएसआर कांग्रेस के विजयसाई रेड्डी और एमडीएमके के वाइको आदि ने हिस्सा लिया.


जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक में कहा, श्रीलंका में गंभीर संकट

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि श्रीलंका बहुत गंभीर संकट का सामना कर रहा है और स्वाभाविक रूप से भारत इससे काफी चिंतित है. उन्होंने साथ ही भारत में ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होने की आशंका संबंधी बयानों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह मामला करीबी पड़ोसी से संबंधित है और इसके काफी करीब होने के कारण हम स्वाभाविक रूप से परिणामों को लेकर चिंतित हैं.

Also Read: Maharashtra: पूर्व मंत्री रामदास कदम का दावा, एनसीपी चीफ शरद पवार ने तोड़ा शिवसेना

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel