22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कश्मीर के कुलगाम में मारे गये बैंकर विजय कुमार के परिवार की आर्थिक मदद करेगा भारतीय स्टेट बैंक

भारतीय स्टेट बैंक कहा है कि वह अपने उस बैंकर विजय कुमार के परिवार की आर्थिक मदद करेगा, जिसकी आज जम्मू-कश्मीर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. विजय कुमार को आज आतंकवादियों ने बैंक में घुसकर गोली मार दी. विस्तृत रिपोर्ट यहां पढ़ें..

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम में मारे गये बैंक मैनेजर विजय कुमार (Bank Manager Vijay Kumar Killed) के परिवार की आर्थिक मदद करेगा भारतीय स्टेट बैंक. स्टेट बैंक ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इलाकायी देहाती बैंक (EDB) के अरीया ब्रांच के मैनेजर विजय कुमार के परिवार की हर तरह से मदद की जायेगी. बैंक ने कहा है कि विजय कुमार स्टेट बैंक के द्वारा प्रायोजित ईडीबी की अरीया शाखा में मैनेजर थे.

इलाकायी देहाती बैंक में घुसकर मैनेजर की हत्या

विजय कुमार की बृहस्पतिवार को आतंकवादी ने बैंक में घुसकर गोली मार दी. विजय कुमार (Vijay Kumar) ने मार्च 2019 में इलाकायी देहाती बैंक को ज्वाइन किया था. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने कहा है कि बैंक अपने कर्मचारियों की बेहतरी और उनकी सुरक्षा के लिए काम करने के प्रति कृतसंकल्पित है. बैंक ने कहा है कि उन कर्मचारियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी, जो कश्मीर घाटी में पदस्थापित हैं.

एसबीआई विजय कुमार के परिवार की करेगा मदद

इतना ही नहीं, एसबीआई ने यह भी कहा है कि आतंकी हमला के शिकार हुए विजय कुमार के परिवार की हर तरह से मदद की जायेगी. आर्थिक मदद के साथ-साथ अन्य जरूरी मदद भी उन्हें उपलब्ध करायी जायेगी. बता दें कि विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले थे और उनकी उम्र महज 29 वर्ष थी.

Also Read: टारगेट किलिंग : कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने बैंक मैनेजर की गोली मारकर की हत्या, वीडियो आया सामने

दुर्गम जगहों पर एसबीआई ने खोली हैं शाखाएं

देश के कोने-कोने में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से प्रायोजित बैंक की शाखाओं में देश के अलग-अलग प्रांत के लोग काम करते हैं. ग्रामीण इलाकों में कई शाखाओं के जरिये भारतीय स्टेट बैंक लोगों को बैंकिंग सेवा उपलब्ध करा रहा है. कश्मीर घाटी के दुर्गम इलाकों में लोगों को बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने के लिए शाखाएं खोली गयी हैं और वहां देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को बैंकर के रूप में तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel