Earthquake: नई दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अचानक आए झटकों से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता वाला भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 05:36:55 बजे आया, जिससे लोग चौंक गए. नोएडा निवासी अमित ने बताया, “सुबह 5.35 बजे पूरी बिल्डिंग हिल रही थी. हमारा पूरा परिवार घर से बाहर भागा. मैंने भूकंप के इतने तेज झटके कभी महसूस नहीं किए. हम सब सुरक्षित हैं.”
भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. बुध विहार इलाके से सीसीटीवी फुटेज पीटीआई ने जारी की है.
सभी से शांत रहने की अपील पीएम मोदी ने की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस लोगों ने किए. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील करता हूं. संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहें. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं.”
भूकंप के समय क्या करें और क्या न करें?
भूकंप से पहले की तैयारी:
अपने घर को भूकंप-रोधी बनाने के लिए स्ट्रक्चरल इंजीनियर से परामर्श लें.
दीवारों और छतों की दरारों की मरम्मत करवाएं.
ऊंचे स्थानों पर भारी सामान रखने से बचें और खुले टांड को दीवार से मजबूती से बांधें.
आपातकालीन किट तैयार रखें, जिसमें टॉर्च, प्राथमिक उपचार और जरूरी दस्तावेज शामिल हों.
अपने परिवार के साथ आपातकालीन योजना बनाएं और सभी सदस्यों को उसकी जानकारी दें.
‘झुको, ढको, पकड़ो’ तकनीक को सीखें और अभ्यास करें.
भूकंप के दौरान क्या करें:
घबराएं नहीं, शांत रहें और सूझबूझ से काम लें.
टेबल या मजबूत फर्नीचर के नीचे जाएं, सिर को हाथों से ढकें और झटके रुकने तक वहीं रहें.
झटके खत्म होने के बाद संभलकर बाहर निकलें, लेकिन लिफ्ट का उपयोग न करें.
खुले स्थान पर जाएं और इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों और दीवारों से दूर रहें.
यदि आप वाहन चला रहे हैं, तो सुरक्षित स्थान पर गाड़ी रोक दें और झटकों के समाप्त होने तक अंदर ही रहें. पुल या ओवरब्रिज के नीचे जाने से बचें.
भूकंप के बाद ध्यान रखने योग्य बातें:
किसी क्षतिग्रस्त इमारत में प्रवेश न करें, क्योंकि उसके गिरने का खतरा हो सकता है.
सुरक्षित बाहर निकलने के लिए सीढ़ियों का प्रयोग करें, लिफ्ट का उपयोग न करें.
यदि आप मलबे में फंस गए हैं तो –
अपने मुंह और नाक को कपड़े से ढकें ताकि धूल न जाए.
बचाव दल को संकेत देने के लिए दीवार या पाइप पर हल्की आवाज करें.
अगर कोई और उपाय न हो, तो ही चिल्लाएं, ताकि ऊर्जा बर्बाद न हो और सांस लेने में दिक्कत न हो.
इन उपायों को अपनाकर आप भूकंप के दौरान और बाद में खुद को और दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं.