22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश के लिए, इसपर नहीं होनी चाहिए राजनीति,सुनील आंबेकर का राहुल गांधी पर कटाक्ष

सुनील आंबेकर ने कहा, आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश के लिए है. आरएसएस ने केंद्र, राज्य सरकारों, या किसी अन्य संगठन द्वारा ऐसे सभी कार्यक्रमों के लिए समर्थन और भागीदारी की घोषणा की. आजादी का अमृत महोत्सव पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. जश्न पर ध्यान देना चाहिए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों हर घर तिरंगा को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, इतिहास गवाह है, ‘हर घर तिरंगा’ मुहीम चलाने वाले, उस देशद्रोही संगठन से निकले हैं, जिन्होंने 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया. आजादी की लड़ाई से, ये कांग्रेस पार्टी को तब भी नहीं रोक पाए और आज भी नहीं रोक पाएंगे. उन्होंने कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग की अपनी यात्रा की तस्वीरें भी पोस्ट कीं थी. जिसमें वह राष्ट्रीय ध्वज के साथ पोज देते हुए और एक इस्त्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अमृत महोत्सव पर नहीं होनी चाहिए राजनीति

अब राहुल गांधी के ट्वीट पर आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा, आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश के लिए है. आरएसएस ने केंद्र, राज्य सरकारों, या किसी अन्य संगठन द्वारा ऐसे सभी कार्यक्रमों के लिए समर्थन और भागीदारी की घोषणा की. आजादी का अमृत महोत्सव पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. जश्न पर ध्यान देना चाहिए.

पीएम मोदी ने किया था तिरंगा डीपी लगाने का आह्वान

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने हाल ही में हुए मन की बात में सभी से अपने सोशल मीडिया डिस्प्ले पिक्चर को राष्ट्रीय ध्वज में बदलने की अपील की थी. कांग्रेस ने बुधवार को इसका विरोध किया. उन्होंने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट और अन्य नेताओं ने अपनी सोशल मीडिया तस्वीरों को राष्ट्रीय ध्वज पकड़े हुए जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर लगाई. जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को परिवार से बाहर सोचना चाहिए और अपने नेताओं को तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर लगाने की अनुमति देनी चाहिए.

Also Read: Har Ghar Tiranga: ‘कोई बात नहीं, कम से कम तिरंगा तो है’, राहुल और प्रियंका गांधी पर संबित पात्रा का तंज
कांग्रेस ने किया था विरोध

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भाजपा के कई नेताओं ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल तस्वीर में तिरंगा लगाया था, लेकिन राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा समेत पार्टी के कई नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जवाहरलाल नेहरू की हाथ में तिरंगा लिए तस्वीर डीपी के तौर पर लगाई. इस बारे में पूछे जाने पर भजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ”कोई बात नहीं है. कम से कम तिरंगा तो है.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel