27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET-UG 2024: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया ऐतिहासिक, राहुल गांधी पर बोला हमला

NEET-UG 2024: नीट परीक्षा मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया. कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने से इनकार कर दिया.

NEET-UG 2024 परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद मैं सत्यमेव जयते कहना चाहूंगा. उन्होंने विपक्ष, खासकर राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष की भूमिका स्पष्ट हो गई. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कल तक जो रवैया अपनाया था, देश की परीक्षा प्रणाली को अमान्य ठहराते हुए उसे बकवास कहा, उससे उनकी मानसिक स्थिति का पता चलता है. इसकी आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने भारत की आलोचना की है. देश के छात्रों को गुमराह करना, भ्रम पैदा करना और उन्हें सामाजिक तनाव के लिए उकसाना उनकी राजनीति का सुनियोजित हिस्सा था. देश में चुनावी नतीजों को नकार कर अराजकता और नागरिक अशांति उनकी रणनीति का हिस्सा बन गई है.

छात्रों से माफी मांगे राहुल गांधी: धर्मेंद्र प्रधान

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा, मैं उनसे और विपक्ष के सभी लोगों से अपील करता हूं कि जो इस तरह की गैरजिम्मेदाराना हरकतों में शामिल थे – उन्हें देश के छात्रों, युवाओं और अभिभावकों से माफी मांगनी चाहिए. आपने देश को नुकसान पहुंचाया है, देश में अराजकता पैदा करने की कोशिश की है, देश में नागरिक अशांति पैदा करने की साजिश रची है. देश तुम्हें माफ नहीं करेगा. राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता अलग-अलग हो सकती है, लेकिन छात्र सबके हैं.

कोर्ट का नीट-यूजी 2024 परीक्षा को रद्द करने और दोबारा कराने से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी 2024 के असफल अभ्यर्थियों को बड़ा झटका देते हुए मंगलवार को उन याचिकाओं को खारिज कर दिया जिनमें विवादों से घिरी इस परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित कराने की मांग की गई थी. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि इसकी विश्वसनीयता के व्यवस्थित तरीके से प्रभावित होने और अन्य गड़बड़ियों को दर्शाने वाली कोई सामग्री रिकॉर्ड में नहीं है. इस अंतरिम फैसले से केंद्र सरकार और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को बड़ी राहत मिली है, जो पांच मई को संपन्न परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक सहित बड़े पैमाने पर कथित गड़बड़ी को लेकर सड़कों से लेकर संसद तक कड़ी आलोचना एवं विरोध का सामना कर रही हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel