22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Surya Grahan 2020: इस सूर्यग्रहण में एक साथ छह ग्रह वक्री रहेंगे,जानें राशियों पर होगा क्या असर

Surya Grahan June 2020 Date and Time: कल यानी 21 जून को सूर्यग्रहण लगने वाला है. इस सूर्यग्रहण को उत्तरी भारत, चीन, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, कांगो, इथियोपिया और दक्षिण में पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. इस ग्रहण को चूड़ामणि ग्रहण भी कहा जाता है। इस ग्रहण के सूतक नियम आदि 20 जून की रात 10.09 बजे से मान्य होंगे. 21 जून आषाढ़ कृष्ण पक्ष को कंकणाकृति खंडग्रास को यह सूर्य ग्रहण लगेगा. यह ग्रहण भारत के कुछ भूभाग में खंडग्रास रूप में दिखाई देगा व कुछ भाग में कंकणाकृति रूप में दिखेगा.

कल यानी 21 जून को सूर्यग्रहण लगने वाला है. इस सूर्यग्रहण को उत्तरी भारत, चीन, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, कांगो, इथियोपिया और दक्षिण में पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. इस ग्रहण को चूड़ामणि ग्रहण भी कहा जाता है। इस ग्रहण के सूतक नियम आदि 20 जून की रात 10.09 बजे से मान्य होंगे. 21 जून आषाढ़ कृष्ण पक्ष को कंकणाकृति खंडग्रास को यह सूर्य ग्रहण लगेगा. यह ग्रहण भारत के कुछ भूभाग में खंडग्रास रूप में दिखाई देगा व कुछ भाग में कंकणाकृति रूप में दिखेगा.

मेष, सिंह, कन्या, मकर राशि पर शुभ, वृषभ, तुला, धनु, कुंभ राशि पर मध्यम और मिथुन, कर्क, वृश्चिक, मीन राशि पर उसके अशुभ प्रभाव रहेंगे. इस ग्रहण के अवधि काल में एक साथ छह ग्रह वक्री रहेंगे. इसमें बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु, केतु हैं. ये ग्रह 21 जून को वक्री रहेंगे.

इस सूर्यग्रहण से जुड़ी एक दिलचस्प बात ये है कि जब पूरा सूर्य चांद के पीछे छिप जाएगा और केवल इसकी बाहरी परत यानी कोरोना नजर आएगी. असल में कोरोना एक रिंगनुमा गोल आकृति है, इसके चारों ओर से बाहर को निकलती ज्वाला जैसी नजर आती है. इसका कोरोना वायरस के कुछ लेना देना नहीं है.

  • मेष: मेष राशि के जातकों के लिए सबसे ज्‍यादा अपने मित्रों, भाई-बंधुओं पर ध्‍यान देना है. उनके लिए यह खतरनाक समय है. इसके अलावे. नाक-कान-गला में दिक्‍कत हो सकती है. कुछ योजनाएं पॉजिटिव भी होंगी. रोजी-रोजगार के क्षेत्र के लिए कोई नुकसान नहीं है.

  • वृषभ : यह ग्रहण धन भाव में होगा. कर्ज न लें. दुश्मन बढ़ सकते हैं, जिसकी वजह से मानसिक तनाव में रह सकते है. वाणी पर नियंत्रण रखना है. अनाज का दान कर सकते हैं और चावल, आटा, गेहूं और दाल दे सकते हैं. श्री सूक्त का जपु जी साहब/पाठ करें. चावल, चीनी, कपूर, दूध का पैकेट, सफेद मिठाई, सफेद कपड़े दान करें.

  • मिथुन: मिथुन राशिवालों के लिए यह सूर्यग्रहण सर्वाधिक कष्टप्रद साबित हो सकता है.

    मिथुन राशि के जातकों को अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए.

  • कर्क: कर्क राशि वाले जातकों को कर्ज ना लेना है न ही देना है, संपत्ति की हानी हो सकती है. गरीब व्यक्ति को आप अन्न, गुड़, तिल या वस्त्र का दान कर सकते हैं, जो आपके लिए बेहद अच्छा रहने वाला है.

  • सिंह: सिंह राशि वाले जातकों के लिए ग्रहण के प्रभाव से रुके काम बनेंगे, राजकीय कार्य बनेंगे, जवाबदारी बढ़ेगी.

  • कन्या: कन्या राशि वालों के लिए पदमान-सम्मान बढ़ेगा पर राजकीय कार्यों में बाधा बनी रहेगी.

  • तुला: कल का सूर्य ग्रहण तुला राशिवालों के कार्य में बाधा उत्पन्न करा सकता है. स्वास्थ्य के प्रति चिंता बढ़ेगी, इशके अलावा विद्यार्थियों को हैं तो पढ़ाई में और मन लगाएं ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में परेशानी न हो.

  • वृश्चिक: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए ग्रहण का मिला-जुला प्रभाव रहेगा, विवाद का हल निकलेगा.

  • धनु: धनु राशि वालों के लिए नई कार्ययोजना बनेगी, आय के स्रोत बढ़ेंगे, सहयोग मिलेगा.

  • मकर: मकर राशि के जातकों के लिए पुराने मामले से परेशानी होगी, निर्णय सोच-विचार कर लें.

  • कुंभ: संतान पक्ष पर बहुत ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है. किसी भी तरह से लिखने-पढ़ने की शुरुआत इस दिन न करें. बच्‍चों के मामले में कोई रिस्‍क न लें. महत्‍वपूर्ण निर्णयों को बिल्‍कुल न लें. किसी चीज का प्रारम्‍भ न करें.

  • मीन- मीन राशि के जातकों को अपनी मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देना जरूरी है. अपने आस पास नकारात्‍मकता न फैलने दें. इसके अलावा वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel