26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्रग्स केस में सारा-श्रद्धा पर कसेगा शिकंजा ! पूछताछ के लिए NCB भेजेगी समन

sushant case latest, sara ali khan, shraddha kapoor ncb : सुशांत सिंह राजपूत केस में नया मोड़ आया है. नारकोटिक्स विभाग की टीम ने अभिनेत्री सारा अली खान और रकुलप्रीत कौर को नोटिस भेजेगी. नोटिस के बाद एक सप्ताह के भीतर दोनोंं को पूछताछ के लिए हाजिर होना होगा. एनसीबी की टीम ने इसी के साथ श्रद्धा कपूर को भी नोटिस भेजेगी.

सुशांत सिंह राजपूत केस में नया मोड़ आया है. नारकोटिक्स विभाग की टीम ने अभिनेत्री सारा अली खान और रकुलप्रीत कौर को नोटिस भेजेगी. नोटिस के बाद एक सप्ताह के भीतर दोनोंं को पूछताछ के लिए हाजिर होना होगा. एनसीबी की टीम ने इसी के साथ श्रद्धा कपूर को भी नोटिस भेजेगी.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद एनसीबी की टीम ने श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुलप्रीत को नोटिस भेजेगी. पूछताछ में रिया ने बताया कि सुशांत पहले भी इन लोगों के साथ ड्रग्स ले चुके हैं.

रिया की हो चुकी है गिरफ्तारी- बता दें कि इस मामले में अब तक एनसीबी की टीम रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं रिया के भाई शौविक, सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा सहित आठ लोग अब तक एनसीबी के हत्थे चढ़ चुके हैं.

कल आएगा सच सामने?- बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले का सच जल्द ही सबके सामने आने वाला है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कारण हत्या है या आत्महत्या ये गुत्थी बस सुलझने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार AIIMS की फॉरेंसिक टीम मंगलवार को अपनी रिपोर्ट CBI को सौंपने वाली है. अभिनेता को जहर दिया गया था नहीं इसका पता एम्स (AIIMS) के फॉरेंसिक बोर्ड की उस रिपोर्ट से चल जाएगा जिसे वो सीबीआई (CBI) को सौंपेगा.

गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित फ्लैट से मिला था. शुरू में मुंबई पुलिस ने मामले को खुदकुशी कहा था. बाद में सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के आरोप लगने लगे. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने करीब 60 दिनों के बाद मामले की जांच सीबीआई को करने का आदेश दिया था. सीबीआई जांच शुरू होने के बाद केस में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ और एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और भाई शौविक समते कई लोगों को अब तत गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.

Also Read: Sushant Singh Ex Manager Disha Salian : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-मैनेजर दिशा सलियन के फोन से आखिरी कॉल इस शख्स को किया गया, मुंबई पुलिस ने कही ये बात

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel