23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jammu Kashmir News: गैर कश्मीरियों पर फिर टारगेट अटैक, आतंकियों ने बडगाम में दो मजदूरों को मारी गोली

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में आतंकियों का टारगेट अटैक जारी है. शुक्रवार को बडगाम में आतंकियों ने दो मजदूरों को गोली मार दी है. वहीं घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर दहशत फैलाया है. बडगाम में दो गैर-कश्मीरी मजदूरों को आतंकियों ने टारगेट अटैक किया है. बताया जा रहा है कि दो मजदूरों को आतंकियों ने गोली मारी गई है. वहीं घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों घालयों को फिलहाल अस्पताल ले जाया गया है. वहीं पुलिस ने आतंकियों की छानबीन शुरू कर दी है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

पूरे इलाकों का सर्च ऑपरेशन जारी

आतंकियों ने बडगाम जिले के मगाम इलाके के मजहामा में दो गैर स्थानीय लोगों को अपना निशाना बनाया. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉकटरों का कहना है कि फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है. इधर, हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.

हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में में बढ़े हैं आतंकी हमले

हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में इजाफा हुआ है. इससे तीन दिन पहले जम्मू के अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास एक गांव से गुजर रहे सेना के काफिले में शामिल एम्बुलेंस पर आतंकवादियों ने हमला किया था. आतंकियों ने गोलीबारी कर दी थी. हालांकि इसके बाद सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. वहीं जवाबी कार्रवाई में जवानों एक आतंकवादियों को मार गिराया. आतंकी सीमा पार से घुसपैठ करते हैं, हमला कर नजदीकी जंगल में भाग जाते हैं.

Also Read: PM Modi on Congress: चुनावी गारंटी स्कीम पर पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- झूठे वादे करना आसान, निभाना मुश्किल

Jammu Lashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकियों का टारगेट अटैक, देखें वीडियो

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel