28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात के वडोदरा में बनेगा C-295 परिवहन विमान, टाटा-एयरबस करेगी निर्माण, PM मोदी रखेंगे आधारशिला

यह पहला मौका है जब सी-295 विमान का निर्माण यूरोप के बाहर किया जाएगा. बीते साल सितंबर महीने में भारत ने एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ करीब 21 हजार करोड़ रुपये के समझौते पर साइन किया था. इस डील के तहत भारत अपने पुराने एवरो-748 विमानों की जगह 56 सी-295 परिवहन विमान की बात कहा था.

भारतीय वायु सेना के ट्रांसपोर्ट विमान C-295 को अब टाटा-एयरबस बनाएगी. गुजरात के वडोदरा में इसका निर्माण किया जाएगा. रक्षा सचिव अजय कुमार ने आज यानी गुरुवार को कहा कि गुजरात के वडोदरा में एयरबस सी-295 परिवहन विमान के उत्पादन के लिए एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिलान्यास समारोह का आयोजन 30 अक्टूबर को होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे.

रक्षा सचिव ने ये भी कहा कि यह पहला मौका है जब सी-295 विमान का निर्माण यूरोप के बाहर किया जाएगा. बीते साल सितंबर महीने में भारत ने एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ करीब 21 हजार करोड़ रुपये के समझौते पर साइन किया था. इस डील के तहत भारत अपने पुराने एवरो-748 विमानों की जगह 56 सी-295 परिवहन विमान की बात कहा था. इस परियोजना के तहत पहली बार किसी निजी कंपनी द्वारा सैन्य विमान का निर्माण भारत में किया जाना है.

भारत में असेंबर किये जाएंगे 40 विमान: एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ हुए समझौते के तहत एयरबस चार साल के अंदर कंपनी पहले 16 विमान की आपूर्ति करेगा इसके बाद 40 विमान भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा बनाए जाएंगे. विमानों का निर्माण दोनों कंपनियों के बीच एक औद्योगिक साझेदारी के तहत होगा.  

पीएम मोदी करेंगे प्लांट का  शिलान्यास: समझौते के तहत भारत के गुजरात स्थित वडोदरा के एक प्लांट में मेंC-295 एयरक्राफ्ट बनाए जाएंगे. प्लांट का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम मोदी 30 अक्टूबर को प्लांट का शिलान्यास करेंगे. प्लांट में वायु सेना की जरूरतों और निर्यात के लिए अतिरिक्त विमानों का निर्माण भी किया जा सकेगा.
भाषा इनपुट का साथ

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel