22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बेटी नीचे आ जाओ…’, पीएम मोदी की चुनावी सभा में खंभे पर चढ़ गई लड़की, प्रधानमंत्री को रोकना पड़ा भाषण!

Telangana Election 2023: पीएम मोदी मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान एक लड़की सभा में लगी एक पोल पर चढ़ गई. मंच से सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उसे समझाया कि ऐसा न करे, चोट लग सकती है.

Telangana Election 2023: तेलंगाना में पीएम मोदी की सभा के दौरान एक अजीब वाक्या हो गया. घटना पर पीएम मोदी का ध्यान भी गया. दरअसल, सिकंदराबाद में चुनावी सभा के दौरान जब पीएम मोदी मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान एक लड़की सभा में  लगी एक पोल पर चढ़ गई. मंच से सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उसे समझाया कि ऐसा न करे, चोट लग सकती है. वहीं, लड़की की इस करतब पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच  गया. हालांकि, पीएम मोदी के आश्वासन के बाद लड़की खंभे से उतर गई. वहीं, घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

मैं आपकी बात सुनूंगा- पीएम मोदी
गौरतलब है कि चुनावी सभा में  पीएम मोदी के भाषण के दौरान एक लड़की खंभे पर चढ़ गई थी. पीएम मोदी ने मंच से उसे समझाने की काफी कोशिश की. पीएम मोदी ने कहा कि बेटा आप नीचे आ जाइए… तार की हालत ठीक नहीं है… शॉर्ट सर्किट हो सकता है… बेटी आप नीचे आओ… पीएम मोदी ने कहा कि बेटा हम आपके साथ हैं, आप नीचे आ जाओ बेटा. मैं आपकी बात सुनूंगा.

30 नवंबर को तेलंगाना में है चुनाव
गौरतलब है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इसी कड़ी में तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होने हैं. राजनीतिक दल जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम भी सिकंदराबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे रहे थे. अपने भाषण में पीएम मोदी ने बीआरएस और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. 

Also Read: ‘छह दिन और बचे हैं, जो करना है करो…’ कमलनाथ ने फिर अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel