23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Unlock 2: 6 जुलाई से खुलने जा रहे हैं देश के सभी ऐतिहासिक स्मारक, इन गाइडलाइन्स का करना होगा पालन

संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग से सलाह मशविरा करने के बाद इसके अंतर्गत आने वाले सभी ऐतिहासिक स्मारकों को खोलने का फैसला किया है.

नयी दिल्ली: कोरोना संकट की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच देश भर के सभी सार्वजनिक ऐतिहासिक इमारतों को खोला जा रहा है. आम जनता 6 जुलाई से इन ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण कर सकती है. बीते दिनों केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी थी कि, संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग से सलाह मशविरा करने के बाद इसके अंतर्गत आने वाले सभी ऐतिहासिक स्मारकों को खोलने का फैसला किया है.

खुल जायेंगे देश के ये ऐतिहासिक स्मारक

संस्कृति मंत्रालय के फैसले के मुताबिक महीनों से बंद देश के सभी ऐतिहासिक स्मारक आम जनता के लिये खुल जायेंगे. इनमें दिल्ली का लाल किला, कुतुब मीनार, सफदरजंग का मकबरा, आगरा का ताजमहल, सांची का बौद्ध स्तूप, खजुराओ के मंदिर, दिल्ली का पुराना किला, गया का बौद्ध मंदिर आदि आम पब्लिक के लिये खुल जायेंगे. लोग यहां घूमने आ सकेंगे. हालांकि इसके लिये लोगों को कुछ नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.

स्मारक प्रबंधकों ने शुरू कर दी तैयारियां

संस्कृति मंत्रालय के फैसले के तहत ही ऐतिहासिक स्मारकों के प्रबंधकों ने जरूरी तैयारियां शुरू कर दी है. दिल्ली स्थित सफदरजंग मकबरे के परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित निशान बनाये गये हैं. 6 जुलाई को इसे आम जनता के लिये खोला जा रहा है. यहां केवल सोशल डिस्टेंसिंग के लिये निशान ही नहीं बनाये गये हैं बल्कि लोगों का तापमान जांचने की भी व्यवस्था की जा रही है.

बीते कई महीनों से बंद हैं ऐतिहासिक स्मारक

जानकारी के मुताबिक जून के पहले सप्ताह में ही संस्कृति मंत्रालय ने राष्ट्रीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग के अंतर्गत आने वाले 3 हजार से अधिक स्मारकों में से 820 को खोल दिया था जहां धार्मिक समारोह आयोजित होते हैं. गौरतलब है कि बीते 17 मार्च से ही केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले 3 हजार 691 स्मारक और पुरातत्व स्थल बंद हैं. इनकी देखभाल करना राष्ट्रीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग के जिम्मे है.

इन गाइडलाइन्स का करना होगा पालन

सोमवार यानी 6 जुलाई से देश के एतिहासिक सार्वजनिक स्मारक और पुरातात्विक स्थल आम जनता के लिये खुलने जा रहे हैं लेकिन लोगों को कुछ गाइडलाइन का पालन करना होगा. लोगों को यहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा. अनिवार्य रूप से फेस मास्क लगाना होगा. अपने साथ सेनीटाइजर रखना होगा. स्मारक परिसर में प्रवेश से पहले दर्शकों का तापमान जांचा जायेगा. नॉर्मल होने पर ही परिसर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. यदि किसी में किसी के लक्षण दिखते हैं तो उन्हें परिसर में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा.

Posted By- Suraj Kumar Thakur

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel