26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई पुलिस को धमकी भरा फोन, कॉलर ने बताया- एक टैंकर RDX के साथ दो पाकिस्तानी Goa रवाना

मुंबई पुलिस को रविवार को धमकी भरा फोन आया है. अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को मुंबई पुलिस को धमकी भरा फोन आया जिसमें कहा गए कि आरडीएक्स से भरा एक टैंकर दो पाकिस्तानी नागरिकों के साथ मुंबई से गोवा के लिए रवाना हो चुका है.

Threat Call To Mumbai Police : मुंबई पुलिस को रविवार को धमकी भरा फोन आया है. अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को मुंबई पुलिस को धमकी भरा फोन आया जिसमें कहा गए कि आरडीएक्स से भरा एक टैंकर दो पाकिस्तानी नागरिकों के साथ मुंबई से गोवा के लिए रवाना हो चुका है. साथ ही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 1 बजे मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली जिसमें जानकारी दी गयी कि आरडीएक्स से भरा एक सफेद टैंकर मुंबई से गोवा की ओर जा रहा है, जिसमें दो पाकिस्तानी नागरिक भी हैं.”

महाराष्ट्र एटीएस और गोवा पुलिस नियंत्रण कक्ष को किया सतर्क

कॉल के तुरंत बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी. मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी महाराष्ट्र एटीएस और गोवा पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी और उन्हें सतर्क कर दिया. पुलिस ने आगे यह भी बताया कि फोन करने वाले ने खुद को पांडे बताया था. मुंबई पुलिस ने कहा कि पुलिस ने उस स्थान का सत्यापन कर लिया है जहां से कॉल किया गया था, लेकिन अब वह कॉल करने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है.

13 जुलाई को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिली थी धमकी

साथ ही जानकारी दी गयी कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है. आपको बता दें कि इससे पहले 13 जुलाई को एक अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर 26/11 हमले जैसा हमला करने की धमकी दी थी. मुंबई पुलिस के मुताबिक, “मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को कल एक धमकी भरा फोन आया था जिसमें फोन करने वाले ने पुलिस को धमकी दी कि अगर पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पाकिस्तान नहीं लौटी तो 26/11 के आतंकवादी हमले के लिए तैयार रहें.”

आतंकवाद संदिग्ध पर पुलिस की कार्रवाई

महाराष्ट्र में बीते दिनों आतंकवाद संदिग्ध पर पुलिस ने कार्रवाई की है. लेकिन बीते 10 दिनों में दो बार ऐसे धमकी भरे कॉल आने से पुलिस थोड़ी ज्यादा सचेत हो गयी है. हालांकि, बीते दिनों पुणे पुलिस के द्वारा आतंकवादी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब इनकी गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है.

पुणे शहर के कोथरुड इलाके से गिरफ्तार किया

पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार तड़के पुणे शहर के कोथरुड इलाके से गिरफ्तार किया था. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) राजस्थान में आतंकवाद से जुड़े एक मामले में कथित संलिप्तता के लिए इनकी तलाश कर रहा था. पुणे की एक अदालत ने मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूनुस खान (23) और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी (24) को 25 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था. दोनों संदिग्ध मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले हैं और ग्राफिक डिजाइनर हैं.

दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम

पुलिस ने कहा है कि दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. कोथरुड थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘एनआईए ने दोनों संदिग्ध आतंकवादियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद पुणे पुलिस ने शनिवार को मामला एटीएस को सौंप दिया.’ एटीएस के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि एजेंसी ने पुलिस से मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है. एटीएस अधिकारी ने कहा, ‘अब हम मामले की जांच करेंगे.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel