26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tirupati Laddu Prasadam Row: जगन मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- केंद्र सरकार करे सच्चाई उजागर

Tirupati Laddu Prasadam Row: तिरुमाला लड्डू विवाद मामले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है.

Tirupati Laddu Prasadam Row: तिरुमाला लड्डू विवाद मामले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा है कि सीएम चंद्रबाबू नायडू ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. उन्होंने पीएम मोदी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र भी लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की ओर से तिरुमला तिरुपति देवस्थानम पर लगाए गए निराधार आरोपों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सीएम नायडू के तिरुमाला लड्डू निर्माण में इस्तेमाल होने वाले घी में मिलावट वाले बयान की कड़ी निंदा की है.

वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तिरुमला में घी में मिलावट के आरोपों को लेकर सीएम चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो अपने 100 दिन के शासन से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर छह महीने में घी सप्लायर चयन करना तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की एक नियमित प्रक्रिया है. यह दशकों से जारी है. बता दें, टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने 18 सितंबर को आरोप लगाया था कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार ने श्री वेंकटेश्वर मंदिर को भी नहीं बख्शा और लड्डू बनाने के लिए घटिया सामग्री एवं पशु की चर्बी का इस्तेमाल किया.

केंद्र सरकार सच्चाई को करे उजागर
वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू झूठा आरोप लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि इससे टीटीडी की प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है. साथ ही करोड़ों भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ है. मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी से अपील की कि वे चंद्रबाबू नायडू को उनकी हरकतों के लिए फटकार लगाएं. उन्होंने केंद्र से कहा है कि वो सच्चाई को सामने लाएं ताकी भक्तों का विश्वास बना रहे.

तिरुपति लड्डू में मिलावट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- नारा लोकेश
आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने इस मामले में कहा है कि राज्य सरकार तिरुपति लड्डू में पशु चर्बी की कथित मिलावट के मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी. लोकेश ने कहा कि एनडीडीबी प्रयोगशाला की रिपोर्ट ने आरोपों को तथ्यों में बदल दिया है. उन्होंने कहा कि नायडू इस विवाद की सीबीआई जांच का आदेश देने पर फैसला करेंगे.

Also Read: Tirupati Laddu Controversy: चंद्रबाबू के बाद डिप्टी सीएम का खुलासा, YSRCP शासनकाल में नष्ट हुए 219 मंदिर

Arvind Kejriwal : केजरीवाल ने किया ऐलान, इस दिन छोड़ देंगे सीएम आवास, देखें वीडियो

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel