27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात चुनाव 2022: BJP का प्रचार करने वाले विदेशी नागरिकों पर TMC ने की कार्रवाई की मांग, जानें मामला

टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले ने चुनाव आयोग को लिखे एक पत्र में कहा,यह भारतीय चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप के समान है जो एक गंभीर मामला है. जानें भाजपा के ट्विटर हैंडल से क्या किया गया ट्वीट

Gujarat Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज हो चला है. इस बीच प्रचार को लेकर एक विवाद सामने आया है. दरअसल भाजपा ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें कुछ विदेशी नागरिक नजर आ रहे हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रतिक्रिया सामने आयी है. पार्टी प्रवक्ता ने साकेत गोखले ने इस बाबत चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और “विदेशी नागरिकों” के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है, जो वीडियो में भाजपा का स्कार्फ पहने नजर आ रहे हैं और पार्टी का प्रचार करते दिख रहे हैं.

टीएमसी ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र

टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले ने चुनाव आयोग को लिखे एक पत्र में कहा,यह भारतीय चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप के समान है जो एक गंभीर मामला है. यह जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के साथ-साथ भारत के वीजा कानूनों का पूरी तरह से उल्लंघन है. भाजपा गुजरात के ट्विटर हैंडल से जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें विदेशी मूल के कुछ लोग चुनावी राज्य गुजरात में भगवा पार्टी के लिए प्रचार करते दिख रहे हैं. ये लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की सराहना करते वीडियो में देखे जा सकते हैं.

यदि आपको याद हो तो 2019 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस अहमद का वीजा रद्द कर दिया, जिन्होंने टीएमसी की एक रैली में भाग लिया था. अभिनेता फिरदौस अहमद के रैली में शिरकत करने पर खूब बवाल मचा था.

https://twitter.com/BJP4Gujarat/status/1595452790385807362
कब होगा मतदान

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरण में चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को होगा जबकि दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव का रिजल्ट आठ दिसंबर को आएगा. इस बार गुजरात का चुनाव रोचक हो चला है. दरअसल गुजरात में इस बार कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी यानी आप भी चुनावी दंगल में है जो सभी सीट से अपने उम्मीदवार उतार रही है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel