24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Today News Wrap: भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच आज, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फारूक अब्दुल्ला को ईडी ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है. भारत बनाम अफगानिस्तान पहला टी-20 मैच पंजाब के मोहाली स्टेडियम में आज को खेला जाएगा. देश-दुनिया की बड़ी खबरें पढ़ें यहां

11 जनवरी 2024 की बड़ी खबरें

Exclusive: बाबा ने पैसे की व्यवस्था की, तब जेल से छुड़वा कर लाये थे शिबू सोरेन को

शिबू सोरेन यानी गुरुजी झारखंड के सबसे बड़े आदिवासी जननेता हैं. 11 जनवरी को वे 80 साल के हो जायेंगे. झारखंड अलग राज्य बनाने और महाजनी प्रथा खत्म करने में उनका बड़ा योगदान है. उन्होंने जंगलों और पारसनाथ की पहाड़ियों में रह कर भी महाजनों के खिलाफ संघर्ष किया, अलग राज्य की लड़ाई लड़ी. जमीनी नेता हैं. उनके संघर्ष की कहानी का कुछ हिस्सा मीडिया में आता रहा है, लेकिन कुछ ऐसी जानकारियां हैं, जो आज तक सामने नहीं आयी हैं. विस्तृत खबर

‘वही होता है जो मंजूर-ए-मोदी और शाह होता है’, स्पीकर के फैसले पर गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति

महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा. विधायकों की अयोग्यता मामले में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अपना फैसला सुनाया. उन्होंने उद्धव ठाकरे गुट को झटका देते हुए एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना करार दिया. इससे पहले चुनाव आयोग ने भी यही फैसला माना था. बहरहाल स्पीकर के फैसले के बाद शिंदे गुट में जश्न का माहौल है, तो उद्धव गुट में नाराजगी दिख रही है. तो आइये फैसले पर किसने क्या कहा, इसपर एक नजर डालें. विस्तृत खबर

Ram Mandir: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे लालकृष्ण आडवाणी, VHP ने किया खुलासा

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेजी से हो रही है. समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण पत्र भी भेजा जा रहा है. एक और देशभर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह देखी जा रही है, तो दूसरी ओर इसपर राजनीति भी जारी है. कांग्रेस ने समारोह का बहिष्कार कर दिया है. अब बीजेपी के फायर ब्रांड नेता देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के समारोह में शामिल होने की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी नेता रहे आडवाणी भी समारोह का हिस्सा होंगे. विस्तृत खबर

21 को रामगढ़ आयेंगे बिहार के सीएम, नीतीश जोहार कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

जदयू के जिला पदाधिकारियों एवं प्रमुख नेताओं की बैठक बुधवार को सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 21 जनवरी को रामगढ़ में होने वाले नीतीश जोहार कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं के शिरकत करने का निर्णय लिया. बैठक में झारखंड प्रदेश जदयू के अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि 21 जनवरी को बिहार के सीएम सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार रामगढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. विस्तृत खबर

जब 5000 लोगों से हाथ मिलाने पर राजीव गांधी की हथेली से बहने लगा था खून, सैम पित्रोदा ने सुनाई दिलचस्प कहानी

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष और सोनिया गांधी के बेहद करीबी सैम पित्रोदा ने बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर दिलचस्प कहानी शेयर की. उन्होंने बताया, एक बार जब राजीव गांधी लगातार 5 हजार लोगों से हाथ मिलाए थे, तो उनकी हथेलियों से खून बहने लगा था. विस्तृत खबर

Ram Mandir: राम मंदिर में भक्तों को ट्रस्ट देगा प्रसाद, प्रतिदिन तीन बार आरती, जानें पूरा शेड्यूल

श्री रामलला के दर्शन के आने वाले भक्तों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से प्रसाद मिलेगा. 22 जनवरी के बाद से यह व्यवस्था लागू होगी. श्रद्धालु वहां प्रसाद नहीं चढ़ा सकेंगे. वह सर्फ अपने रामलला को निहार सकेंगे. उनकी बलैया लेंगे और शीश नवाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन रामलाल की तीन बार आरती होगी.  विस्तृत खबर

Aaj Ka Rashifal,11 जनवरी 2024: सट्टे से दूर रहें मेष राशि वाले, धनु का भाग्य साथ देगा, पढ़ें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal,11 जनवरी 2024: आज तारीख है 11 जनवरी 2024 दिन गुरूवार और आप अपना दैनिक राशिफल  जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.

देखें आज का राशिफल

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को मणिपुर सरकार ने दी सशर्त अनुमति, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

मणिपुर सरकार ने बुधवार को कांग्रेस की 14 जनवरी से प्रस्तावित ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को सीमित संख्या में प्रतिभागियों के सा उस मैदान से शुरू करने की अनुमति दे दी जिसकी मांग पार्टी की ओर से की गई थी. विस्तृत खबर

बिहार में कैसे होगी सीट शेयरिंग, माले ने मांगी पांच सीटें, CPI ने तीन पर ठोका दावा, 17 से कम पर तैयार नहीं JDU

लोकसभा चुनाव 2024 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. लेकिन महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला सुलझता नहीं दिख रहा है. सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन में तीन सप्ताह पहले शुरू हुई बातचीत. लेकिन अब तक सभी दल अपनी दावेदारी के साथ डटे हुए हैं. जदयू के नेता कई बार कह चुके हैं कि उनका 17 सीटों के दावों का आधार भी है. पिछले लोकसभा चुनाव में जदयू 16 सीटों पर जीती थी. वहीं वामपंथी दलों में भी अब सीट बंटवारे को लेकर खलबली मची हुई है. भाकपा माले की पोलित ब्यूरो की तीन सदस्यीय टीम ने इस संबंध में राजद नेता और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात कर अपनी पांच सीटों की मांग को रखा है.  विस्तृत खबर

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel