24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Today News Wrap: केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, ABVP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Today News Wrap: सोमवार को देश-दुनिया से कई बड़ी खबरें आईं. जो दिनभर सुर्खियों में रहीं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इधर पटना में ABVP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. यहां आप एक साथ बड़ी खबरों को देख सकते हैं.

Today News Wrap: 23 अप्रैल तक केजरीवाल को रहना होगा तिहाड़ में

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 23 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में रहना होगा. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है. पूरी खबर यहां पढ़ें

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में दो संदिग्ध गिरफ्तार

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर रविवार को सुबह दो अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की. गोलीबारी की घटना के बाद अभिनेता के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. इस बीच खबर है कि इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने दो संदिग्धों को गिरप्तार किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें

अतीक अहमद के दोनों बेटे अली और उमर की भी हिस्ट्रीशीट खुली

माफिया अतीक अहमद के दो बेटों उमर और अली की भी खुल्दाबाद थाने में हिस्ट्रीशीट खुल गई है. उमर की हिस्ट्रीशीट को 57 बी और अली अहमद की हिस्ट्रीशीट को 48 बी नंबर दिया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें

MI vs CSK मैच में पोलार्ड और अंपायर के बीच हुई तिखी बहस

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें चेन्नई ने मुंबई को हरा दिया. मैच के दौरान पोलार्ड और अंपायर के बीच बहस भी हुई. पूरी खबर यहां पढ़ें

रांची में चैती छठ पूजा में अर्घ्य देने जा रहे 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

रांची के रातू में बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद घायलों के इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. पूरी खबर यहां पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024: पाकुड़ में कार की डिक्की से मिली 17 लाख की अवैध लॉटरी, पुलिस ने कार जब्त कर ड्राइवर को भेजा जेल

Lok Sabha Election 2024: पाकुड़-लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में झारखंड के पाकुड़ जिले के पाकुड़ थाना क्षेत्र के चौड़ामोड़ चेकपोस्ट के निकट हिरणपुर पुलिस द्वारा करीब 17 लाख रुपए की अवैध लॉटरी बरामद की गयी. पुलिस ने कार जब्त करते हुए वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें

चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रंगदारी व लेवी मांगने वाले टीएसपीसी के 4 उग्रवादी गिरफ्तार

चतरा, दीनबंधु : चतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के 4 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी उग्रवादी विकास कार्य का ठेका लेने वाले ठेकेदारों और कोयला व्यवसायियों से लेवी वसूलते थे. चतरा पुलिस ने यह जानकारी दी है. पूरी खबर यहां पढ़ें

रांची में कारोबारी से हुई 4 लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी

रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार लूट को अंजाम दे रहे हैं. खबर है कि रातु नगर थाना क्षेत्र के मखमंद्रो बाजार के पास एक जमीन व्यापारी से सोने की चेन व 4 लाख रुपये की लूट हुई है. पूरी खबर यहां पढ़ें

पटना में ABVP कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आवास को घेरने पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. एबीवीपी कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी के खिलाफ शिक्षा विभाग की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. पूरी खबर यहां पढ़ें

यूपी के सीए योगी आदित्यनाथ ने बिहार में की जनसभा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिहार के औरंगाबाद और नवादा में जनसभाओं को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार के काम गिनाए और लालू परिवार पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने अपराधियों और माफियाओं के इलाज का तरीका भी बताया. पूरी खबर यहां पढ़ें

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel