23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Today News Wrap: सैम पित्रोदा के रंगभेद वाले बयान पर बवाल, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पीएम मोदी ने तेलंगाना की रैली में अंबानी और अदानी का नाम लेकर कांग्रेस को घेरा. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

9 मई की बड़ी खबरें

  • मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की आज दिल्ली में मुलाकात होगी.
  • पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल को मुकाबला आज हिमाचल के धर्मशाला में खेला जाएगा.
  • मतदान प्रतिशत, अन्य मुद्दों को लेकर शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से मिलेंगे ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को मिल सकती है जमानत

एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर

Sam Pitroda के रंगभेद वाले बयान पर बवाल

सैम पित्रोदा के बयान पर बवाल हो रहा है. इसके बाद सैम पित्रोदा के इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की जानकारी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दी है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

‘अदाणी-अंबानी की माला जपना क्यों बंद कर दिया’, पीएम मोदी का सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तेलंगाना में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला किया और अदाणी-अंबानी को लेकर कुछ कहा. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

पीएम नरेंद्र मोदी का आंध्र प्रदेश में मेगा रोड शो

पीएम नरेंद्र मोदी ने टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण के साथ आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रोड शो किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

Arvind Kejriwal को मिल सकती है जमानत

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज जमानत मिल सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मामले की सुनवाई की और कहा, वह केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर शुक्रवार को आदेश पारित कर सकता है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

अनंत सिंह की नियमित जमानत याचिका खारिज

पटना हाईकोर्ट ने मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह उर्फ अनंत कुमार सिंह की नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दिया. जस्टिस नवनीत कुमार पांडेय की एकलपीठ ने अनंत सिंह द्वारा दायर आपराधिक याचिका पर सुनवाई करते हुए और उनके आपराधिक इतिहास को देखते हुए यह निर्देश दिया. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

अब पहली तारीख को ही शिक्षकों को मिलेगा वेतन

बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के वतन का भुगतान अब महीने की पहली तारीख या फिर पहले कार्यदिवस को हो कर दिया जाएगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी DEO को निर्देश दे दिया है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

AK-47 के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ की टीम ने मुजफ्फरपुर में तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों ने असम से सात लाख रुपये में एके-47 राइफल खरीदी थी और उसके पार्ट्स को अलग-अलग कर मुजफ्फरपुर लाए थे. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे. उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ने को लेकर अदालत से अपील की है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

रांची के ओरमांझी में कार से मिले 45.90 लाख रुपए

रांची जिले के ओरमांझी में कार की तलाशी के दौरान पुलिस को 45.90 लाख रुपए मिले हैं. वाहन जांच अभियान के क्रम में पुलिस ने ये कैश बरामद किए हैं. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ को हराया

सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया है. 166 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए टारगेट को पूरा कर लिया. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel