22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ अप्रैल को पीएम मोदी की ऑल पार्टी मीटिंग का टीएमसी करेगी बॉयकॉट

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप की रोकथाम के लिए देश में बीते 11 दिनों से लागू लॉकडाउन के बीच आगामी आठ अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शामिल नहीं होगी.

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप की रोकथाम के लिए देश में बीते 11 दिनों से लागू लॉकडाउन के बीच आगामी आठ अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शामिल नहीं होगी. पार्टी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पीएम मोदी संसद में पांच सांसदों वाली विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे.

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री आठ अप्रैल को सुबह 11 बजे सदन में उन विभिन्न पार्टियों के नेताओं से बातचीत करेंगे, जिनके लोकसभा और राज्यसभा में पांच या इससे अधिक सदस्य हैं. माना जा रहा है कि बैठक के दौरान राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन सहित कोरोना वायरस के संकट पर चर्चा होगी. लॉकडाउन के बाद विपक्षी नेताओं के साथ प्रधानमंत्री का यह पहला संवाद है. वह गैर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद कर चुके हैं.

तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि कई दिनों से पार्टी कोरोना वायरस के संक्रमण पर संसद में चर्चा की मांग कर रही थी, लेकिन यह कभी नहीं हुआ. ममता बनर्जी नीत पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस बैठक में शामिल नहीं होगी. हम मार्च महीने से ही कोरोना वायरस संक्रमण के मुद्दे पर संसद और सर्वदलीय बैठक में चर्चा की मांग कर रहे थे, लेकिन वह कभी नहीं हुआ. अब क्यों (बैठक)? सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए?’

इसे भी पढ़ें : कोरोना से मुकाबला : सर्वदलीय बैठक आज, ममता सरकार मांगेगी विपक्षी दलों से साथ

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel