26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए BJP तैयार : बिप्लब कुमार देब ने कहा, ‘माकपा-कांग्रेस को देंगे करारा जवाब’

त्रिपुरा के सिपाहीगंज जिले के गोलाघाटी इलाके में भाजपा के एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने आरोप लगाया कि माकपा और उसकी गैर-आधिकारिक सहयोगी कांग्रेस ने राज्य में वाम मोर्चा के शासन के दौरान त्रिपुरा के लोगों को छला और अब उन्होंने लोकतंत्र को बहाल करने के नाम पर हाथ मिलाया है.

अगरतला : त्रिपुरा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कमर कस ली है. मीडिया से बातचीत के दौरान त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बिप्लब कुमार देब ने कहा कि राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र का समर्थन करने वाले त्रिपुरा के लोग मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस को करारा जवाब देंगे.

माकपा-कांग्रेस ने त्रिपुरा के लोगों को छला

त्रिपुरा के सिपाहीगंज जिले के गोलाघाटी इलाके में भाजपा के एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने आरोप लगाया कि माकपा और उसकी गैर-आधिकारिक सहयोगी कांग्रेस ने राज्य में वाम मोर्चा के शासन के दौरान त्रिपुरा के लोगों को छला और अब उन्होंने लोकतंत्र को बहाल करने के नाम पर हाथ मिलाया है. भाजपा नेता बिप्लब कुमार देब ने 27 दिसंबर 2022 को कांग्रेस और माकपा सहित छह विपक्षी दलों द्वारा जारी एक संयुक्त बयान का जिक्र किया, जिसमें सभी राजनीतिक विचारधारा के लोगों से अंधेरे के शासन को समाप्त करने का आग्रह किया गया था. बिप्लब देब ने दावा किया कि भाजपा ने 2018 के चुनाव से पहले मतदाताओं से किए वादों को पूरा किया है.

Also Read: BJP: भाजपा में भारी फेरबदल, यूपी, त्रिपुरा के बदले गये अध्यक्ष, सौदान सिंह बनाये गये चुनाव प्रभारी
माकपा ने आरोपों को किया खारिज

इस बीच, माकपा के वरिष्ठ नेता पबित्रा कार ने देब के आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भाजपा के शासन में खतरे में पड़े लोकतंत्र को बहाल करने के लिए एक राजनीतिक गठबंधन के रूप में नहीं, बल्कि आपसी समझ के तहत साथ आए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माणिक साहा और उनके पूर्ववर्ती बिप्लब कुमार देब सहित सभी भाजपा नेता हमारे प्रयासों से डरे हुए हैं, इसलिए वे इस तरह के निराधार आरोप लगा रहे हैं. वहीं, त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष गोपाल रॉय ने कहा कि छह राजनीतिक दलों ने संयुक्त बयान जारी कर सभी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष लोगों से लोकतंत्र पर हमलों का विरोध करने के लिए आगे आने की अपील की है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel