23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tripura News: माणिक साहा बने त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री, पीएम मोदी और अमित शाह ने दी बधाई

Manik Saha News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता माणिक साहा ने रविवार को त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के रूप में माणिक साहा पर राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी होगी.

Manik Saha News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता माणिक साहा ने रविवार को त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के रूप में माणिक साहा पर राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी होगी. बता दें कि अगले साल त्रिपुरा में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माणिक साहा को त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर बधाई दी है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि माणिक साहा राज्य की विकास यात्रा में और नए आयाम जोड़ेंगे.

अमित शाह ने दी बधाई

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर माणिक साहा को बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में और पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में त्रिपुरा राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा. उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.

माणिक साहा को जेपी नड्डा ने भी दी बधाई

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्हें विश्वास है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में और उनके दृष्टिकोण पर चलकर त्रिपुरा हमेशा के लिए बदल जाएगा. जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि माणिक साहा के नेतृत्व में त्रिपुरा नई ऊंचाइयों को छुएगा.

राज्यपाल ने माणिक साहा को नए सीएम के रूप में दिलाई शपथ

उल्लेखनीय है कि माणिक साहा ने रविवार को अगरतला के राजभवन में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल एसएन आर्य ने यहां राजभवन में उन्हें नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई. बीजेपी विधायक दल की शनिवार को हुई बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में माणिक साहा को विधायक दल का नेता चुना गया था. बीजेपी ने बिप्लब कुमार देब की जगह माणिक साहा को मुख्यमंत्री बनाकर विधानसभा चुनाव से एक साल पहले राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का फैसला किया.

बीजेपी ने इस वजह से लिया निर्णय

माणिक साहा के त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर चुनावी राज्य में चेहरा बदलकर सत्ता विरोधी लहर को हराने के अपने पुराने मंत्र का सहारा लिया है. त्रिपुरा से पहले भाजपा ने गुजरात, कर्नाटक और उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की पटकथा लिखी थी. एक ओर जहां, उत्तराखंड में जहां चुनाव से पहले चेहरा बदल दिया गया, वहीं गुजरात में साल के अंत में चुनाव होने हैं. त्रिपुरा और कर्नाटक में अगले साल चुनाव होने हैं.

त्रिपुरा में अगले साल होने वाला है चुनाव

बीजेपी नेताओं की त्रिपुरा इकाई माणिक साहा के मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने से हैरान थी, क्योंकि वह दो महीने पहले ही एकमात्र सीट से राज्यसभा के लिए चुने गए थे. माणिक साहा राज्यसभा सांसद और राज्य में पार्टी के अध्यक्ष हैं. राज्य में चुनाव अगले साल मार्च में होने की संभावना है. दंत चिकित्सक माणिक साहा के पूर्वोत्तर राज्य में बहुकोणीय मुकाबले के बीच विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करने की उम्मीद है, जहां तृणमूल कांग्रेस भी एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरने की कोशिश कर रही है. अचानक राजनीतिक विकास राज्य के लोगों के लिए एक आश्चर्य के रूप में आया.

2016 में बीजेपी में शामिल हुए थे माणिक साहा

बता दें कि माणिक साहा 2016 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्हें 2020 में पार्टी प्रमुख बनाया गया और इस साल मार्च में राज्यसभा के लिए चुने गए. इस बीच, देब ने राज्य के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि उन्होंने पूरे दिल से त्रिपुरा के लोगों की सेवा की है. देब ने राज्य में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 25 साल के शासन को समाप्त करते हुए 2018 में त्रिपुरा के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel