23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमले में ITBP के दो अधिकारी शहीद, एके 47, बुलेट प्रूफ जैकेट लेकर नक्सली फरार

Chhattisgarh, Naxalite attack, ITBP, Officer martyr : नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आईटीबीपी कैंप के पास नक्सली हमले में दो अधिकारी शहीद हो गये. हालांकि, घात लगा कर किये गये हमले के बाद एक एके-47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लेकर नक्सली मौके से भाग निकले.

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आईटीबीपी कैंप के पास नक्सली हमले में दो अधिकारी शहीद हो गये. हालांकि, घात लगा कर किये गये हमले के बाद एक एके-47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लेकर नक्सली मौके से भाग निकले.

बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नारायणपुर जिले में आईटीबीपी कैंप कडेमेटा के पास नक्सली हमले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के दो अधिकारी शहीद हो गये. वहीं, नक्सलियों ने एक एके-47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लूट कर भाग निकलने में कामयाब रहे.

मालूम हो कि नारायणपुर जिले में आईटीबीपी के 45वीं बटालियन के जवान सर्च के लिए निकले थे. नारायणपुर के कड़ेनार और करियामेटा के बीच ग्राम बेचा के पास घात लगा कर नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुए हमले में आईटीबीपी के दो अधिकारी शहीद हो गये.

नक्सलियों के हमले में सहायक कमांडेंट सुधाकर शिंदे और सहायक उप निरीक्षक गुमुख सिंह नक्सलियों के हमले में शहीद हो गये. नक्सलियों ने आईटीबीपी कैंप से मात्र 600 मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया है. घटना दोपहर में करीब 12.10 बजे की बतायी जा रही है.

आईजी के मुताबिक, घटनास्थल पर सुरक्षा बलों को भेजा गया है. साथ ही शहीद जवानों के शवों को निकाला जा रहा है. मालूम हो कि चार दिन पहले ही दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को हुंगा करटाम, आयता माड़वी और पोज्जा उर्फ लाठी करटाम को गिरफ्तार किया था. माना जा रहा है कि बदला लेने के लिए नक्सलियों ने कार्रवाई की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel