23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान पर बवाल: उद्धव ठाकरे बोले-उन्होंने मराठियों और उनके गौरव का किया अपमान

. उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं राज्यपाल के पद पर बैठे किसी का अपमान नहीं करना चाहता. मैं कुर्सी का सम्मान करता हूं, लेकिन भगत सिंह कोश्यारी ने मराठियों का अपमान किया और लोगों में गुस्सा है. धर्म के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं राज्यपाल, हर हद पार कर रहे हैं.

Uddhav Thackeray On Bhagat Singh Koshyari: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के मराठियों वाले बयान पर सियासत गरमाई हुई है. अब मामले में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, राज्यपाल राष्ट्रपति का दूत होता है, वह पूरे देश में राष्ट्रपति की बातों को मानता है, लेकिन अगर वह वही गलती करता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई कौन करेगा? उन्होंने मराठियों और उनके गौरव का अपमान किया है. उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं राज्यपाल के पद पर बैठे किसी का अपमान नहीं करना चाहता. मैं कुर्सी का सम्मान करता हूं, लेकिन भगत सिंह कोश्यारी ने मराठियों का अपमान किया और लोगों में गुस्सा है. धर्म के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं राज्यपाल, हर हद पार कर रहे हैं.

संजय राउत ने की राज्यपाल के भाषण की निंदा

शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यपाल के भाषण की निंदा की. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया, जिसमें मीडिया उपयोगकर्ताओं से यह सुनने के लिए कहा कि राज्यपाल ने मराठी गौरव को ‘आहत’ कैसे किया. संजय राउत ने कहा कि भाजपा प्रायोजित मुख्यमंत्री के सत्ता में आते ही मराठी व्यक्ति का अपमान हो जाता है. संजय राउत ने ट्वीट किया, “सीएम एकनाथ शिंदे, कम से कम राज्यपाल की निंदा करें. यह मराठी मेहनती लोगों का अपमान है.


संजय सावंत ने राज्यपाल का मांगा इस्तीफा

कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने भी वीडियो को ट्वीट किया और कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल की ओर से मराठी लोगों का अपमान भयानक है. मराठियों को जगाते हुए संजय राउत ने कहा कि राज्यपाल का मतलब है कि महाराष्ट्र और मराठी लोग भिखारी हैं. संजय राउत ने ट्वीट किया, “मुख्यमंत्री शिंदे, क्या आप सुन रहे हैं? कि आपका महाराष्ट्र अलग है. अगर आपका स्वाभिमान है, तो राज्यपाल का इस्तीफा मांगें.”

प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यपाल से माफी मांगने की बात कही

प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यपाल से माफी मांगने की बात कही शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र के लोगों की कड़ी मेहनत का ‘अपमान’ करने के लिए राज्यपाल से तत्काल माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा, “यह महाराष्ट्र और मराठी मानुष के लोगों की कड़ी मेहनत का अपमान है, जिन्होंने राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की है. राज्यपाल को तुरंत माफी मांगनी चाहिए, ऐसा नहीं करने पर हम इसे बदलने की मांग करेंगे.

Also Read: महाराष्ट्र से गुजरातियों और राजस्थानियों को निकाल दिया जाए, तो नहीं बचेगा कोई भी पैसा-राज्यपाल भगत सिंह
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने क्या कहा 

महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी ने एक बयान में कहा, कि अगर महाराष्ट्र से गुजरातियों और राजस्थानियों को हटा दिया जाता है, तो महाराष्ट्र के पास कोई पैसा नहीं बचेगा और मुंबई को अब भारत की वित्तीय राजधानी नहीं कहा जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel