23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘उद्धव ठाकरे का घर से निकलना कर देंगे मुश्किल’ देवेंद्र फडणवीस पर हमले से गुस्से में भाजपा

हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस पर व्यक्तिगत रूप से हमला करने पर उद्धव ठाकरे को माफ कर दिया गया था, लेकिन अगर वह इसे दोहराते हैं तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. जानें भाजपा की ओर से क्या कहा गया.

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमले जारी रहे तो पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे. यह धमकी भाजपा की ओर से दी गयी है. दरअसल, भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे से कहा कि वह उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करें. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह सलाह नहीं मानते हैं तो भाजपा कार्यकर्ता उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल कर देंगे.

यहां चर्चा कर दें कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य का गृह विभाग भी संभाल रहे फडणवीस को मंगलवार को ‘‘बेकार’’ करार दिया था. उन्होंने यह टिप्पणी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की महिला कार्यकर्ताओं पर पड़ोसी जिले ठाणे में हुए कथित हमले के संदर्भ में की थी. मीडिया से बातचीत करने के क्रम में बावनकुले ने कहा कि विपक्षी नेता को फडणवीस पर निजी टिप्पणी करने से बचना चाहिए.

लेकिन अगर वह इसे दोहराते हैं तो…

पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस पर व्यक्तिगत रूप से हमला करने पर उद्धव ठाकरे को माफ कर दिया गया था, लेकिन अगर वह इसे दोहराते हैं तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर वह फडणवीस पर एक और निजी हमला करते हैं, तो हम उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल कर देंगे. उन्होंने कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह फडणवीस के खिलाफ एक और व्यक्तिगत टिप्पणी करके दिखाएं.

Also Read: ‘आप न तो सावरकर हो सकते हैं और न गांधी’ राहुल पर गरजे देवेंद्र फडणवीस, कहा- एक रात उस कमरे में गुजारें…
ठाकरे कैसे इतने कृतघ्न हो सकते हैं

बावनकुले ने कहा कि उनके पार्टी सहयोगी ने हमेशा ठाकरे का सम्मान किया है और उनकी शिकायतों का समाधान किया है. उन्होंने कहा कि फडणवीस (पूर्व की भाजपा-शिवसेना सरकार में मुख्यमंत्री के तौर पर) ने ठाकरे को शीर्ष प्राथमिकता दी और उनके द्वारा कहा गया प्रत्येक काम किया. फडणवीस यहां तक कि उनके आवास पर भी गए और उनकी मांगों को पूरा किया. ठाकरे कैसे इतने कृतघ्न हो सकते हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में उद्धव नीत शिवसेना से किसी भी तरह के समझौते से इनकार किया.

भाषा इनपुट के साथ

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel