23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकुंभ में पहली बार अंडरवाटर ड्रोन का इस्तेमाल, हवा ही नहीं, पानी के अंदर भी ‘तीसरी आंख’ की नजर

Underwater Drone Used First Time Mahakumbh Mela: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 की तैयारी आखिरी चरण पर है. इस बार योगी आदित्यनाथ सरकार ने सुरक्षा पर खासा ध्यान दिया है. पहली बार हवा के साथ-साथ पानी के अंदर भी तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी.

Underwater Drone Used First Time Mahakumbh Mela: महाकुंभ मेला 2025 से पहले बुधवार को अंडरवाटर ड्रोन का परीक्षण किया गया. प्रयागराज एसपी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया, “इस महाकुंभ को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उपलब्ध सभी नई तकनीक का उपयोग करने का प्रयास किया गया है. इसी क्रम में आज अंडरवाटर ड्रोन का परीक्षण किया गया है. इसका इस्तेमाल जल पुलिस और पीएससी द्वारा किया जाएगा.

कैसे काम करेगा अंडरवाटर ड्रोन?

एसपी ने अंडरवाटर ड्रोन के बारे में बताया, “यह ऐसा ड्रोन है जो पानी के अंदर किसी व्यक्ति या वस्तु की पहचान कर सकता है. हम अपनी आवश्यकता के अनुसार कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हम पानी में हर तरह की निगरानी के लिए लगातार व्यवस्था कर रहे हैं.”

सुरक्षा में तैनात रहेंगे 50 हजार जवान

महाकुंभ 2025 की सुरक्षा में योगी सरकार खास ध्यान दे रही है. मेला की सुरक्षा में 50 हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे. आतंकी खतरों, साइबर हमलों, हमलावर ड्रोन और मानव तस्करी से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर ड्रोन लगाए गए हैं. पुलिस के जवान घोड़ों पर सवार होगी पूरे मेला परिसर में गश्त करते रहेंगे.

कब से कब तक किया जाएगा महाकुंभ मेला का आयोजन?

महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में होगा.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 की सुरक्षा में तैनात होंगे 50 हजार जवान, सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारी का लिया जायजा
यह भी पढ़ें: महाकुंभ मेला 2025 पर रहेगी ‘तीसरी आंख’ की नजर, घोड़ों से जवान करेंगे गश्त

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel