21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में पक्षियों का विमान से टकराने की घटनाएं कैसे होंगी कम? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी ये जानकारी

Union Civil Aviation Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि हवाई अड्डों पर पक्षियों के विमानों से टकराने की घटनाओं को रोकने के लिए सभी उपाय किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डों साफ-सुथरा रखने की जरूरत.

Union Civil Aviation Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि हवाई अड्डों पर पक्षियों के विमानों से टकराने की घटनाओं को रोकने के लिए सभी उपाय किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डों साफ-सुथरा रखने की जरूरत होती है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विमानों से पक्षियों के टकराने के मामले सामने आते रहते हैं. हवा में विमान के उतरते समय इस तरह की घटनाएं अधिक होती हैं.

एयरपोर्ट से पक्षियों को ऐसे भगाते हैं दूर

सिंधिया ने कहा कि हमने हवाई अड्डों पर ​​पक्षियों के विमान से टकराने के मामलों को रोकने के सभी उपाय किए हैं. इन उपायों में पक्षियों को भगाने वाला यंत्र, साउंड गन और अन्य तरीके शामिल हैं.

एयरपोर्ट के आसपास साफ-सफाई बेहद जरूरी

उन्होंने कहा, ‘‘पक्षी कुछ स्थानों, विशेष रूप से हवाई अड्डों पर इसलिए आते हैं क्योंकि वे उस स्थान पर अपना घर बनाने के बजाय कुछ वस्तुओं की ओर आकर्षित होते हैं, इसलिए ऐसे स्थानों को साफ रखना महत्वपूर्ण है, पक्षियों को आने से रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाने चाहिए क्योंकि इससे विमान के लिए खतरा पैदा हो सकता है.

वन्यजीव संरक्षण को लेकर सिंधिया ने दी जानकारी

सिंधिया ने यहां संवाददाताओं को वन्यजीव संरक्षण के लिए पिछले लगभग नौ वर्षों में सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी.

भाषा इनपुट

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel