26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत का अनोखा गांव, जहां दूध बेचना पुत्र बेचने के बराबर, जानिए कारण

Unique Village in India: आइए जानते हैं भारत के उस गांव के बारे में जहां दूध बेचना बेटे बेचने के बराबर माना जाता है.

Unique Village in India: सोनेला पंचायत का मालीपुरा कुसमा गांव भगवान रामचन्द्रजी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है. यह गांव भगवान राम के पुत्र कुश के वंशजों द्वारा बसाया गया था, जिससे इस क्षेत्र का नाम कुसमा पड़ा. गांव की एक खासियत यह है कि यहां के सांखला माली जाति के परिवार आज भी अपने पूर्वजों की परंपरा का पालन करते हुए पशुओं का दूध और छाछ नहीं बेचते.

गांव के लोग अपने पूर्वजों की मान्यता के अनुसार दूध बेचना पुत्र को बेचने के बराबर मानते हैं. गांव में प्रतिदिन लगभग 300 लीटर दूध होता है, जिसका दही जमाकर सुबह छाछ बनाई जाती है, लेकिन इसे बेचा नहीं जाता बल्कि जरूरतमंदों को मुफ्त में दिया जाता है. घी का उपयोग भी भगवान की पूजा और घर के लिए किया जाता है. यह परंपरा आज भी जारी है और गांव के सभी लोग इसका पालन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: मेरे बाप की कलेक्टर से दोस्ती, हमारे पास बहुत पैसा, मुझे अनुशासन नहीं सिखाओ 

दूध बेचना पुत्र को बेचने के समान (Selling milk is like selling your son)

राजस्थान के सिरोही जिला के कुसमा मालीपुरा में सांखला माली जाति के 25 से अधिक परिवार रहते हैं, जो पूरी तरह से खेती और पशुपालन करते हैं. परंपरा के अनुसार, ये लोग दूध और छाछ बेचते नहीं हैं. 80 वर्षीय कसनाराम सांखला बताते हैं कि उनके पूर्वज भी दूध को बेचना गलत मानते थे और इसे पुत्र को बेचने के बराबर समझते थे. गृहणियां गीता देवी, हंजा देवी, भूरी देवी और अमु देवी ने बताया कि दूध बेचने से घर में दरिद्रता और दुख आता है, इसलिए वे भी इस परंपरा का पालन करती हैं.

इसे भी पढ़ें: चक्रवात मचाएगा तबाही! अगले 72 घंटे 10 राज्यों में भयंकर बारिश, बाढ़ और तूफान का हाई अलर्ट

गांव के लोग मंदिरों में भजन-कीर्तन और धार्मिक आयोजनों के लिए भी दूध और छाछ मुफ्त में देते हैं. ये परिवार ब्रह्माणी मां और भगवान राम को अपने आराध्य मानते हैं और शराब से दूर रहते हैं. बुजुर्गों का कहना है कि भगवान राम जब वनवास पर थे, तब वे कुसमा के पास मोरिवा पहाड़ी से गुजरे थे, और गांव का नाम उनके पुत्र कुश के नाम पर पड़ा था.

गांव की महिलाएं रोज सुबह चार बजे उठकर छाछ बनाने का काम करती हैं. पहले यह काम हाथों से किया जाता था, अब मशीन का उपयोग होता है, लेकिन छाछ बेची नहीं जाती. जो भी व्यक्ति आता है, उसे निशुल्क छाछ दी जाती है. गर्मियों में तो छाछ के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है और कोई भी घर से खाली हाथ नहीं जाता. परिवार के मुकेश कुमार, भीखा राम, दलपत कुमार, सपना कुमारी और करिश्मा जैसे सदस्य भी छाछ के वितरण में मदद करते हैं. सांखला गोत्र के लोग अपने पूर्वजों के समय से ही दूध और छाछ नहीं बेचते हैं. उनके बुजुर्गों ने इसे पुत्र को बेचने के समान बताया था, और आज भी यह परंपरा उसी श्रद्धा के साथ निभाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में पुलिस कांस्टेबल की दर्दनाक मौत, कार चालक ने टक्कर मार 10 मीटर तक घसीटा

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel