25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“गाड़ी छोड़ो, होटल देखो! एक रात के किराए में आ जाए SUV – यहां रुकेंगे अमेरिका के उपराष्ट्रपति

US Vice President Stay Hotel Rambagh Palace: चार दिवसीय भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक भारत की झलक देखने में जुटे हैं. दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के दर्शन के बाद वेंस परिवार अब जयपुर रवाना हो चुका है, जहां वे शाही ठाठ-बाट से भरपूर रामबाग पैलेस में ठहरेंगे.

US Vice President Stay Hotel Rambagh Palace: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ सोमवार को चार दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे हैं. इस दौरे में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात समेत कई अहम बैठकों में भाग लेंगे. भारत की आधिकारिक व्यस्तताओं के साथ-साथ वेंस परिवार देश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को भी करीब से देखने का अनुभव ले रहा है.

दिल्ली पहुंचने के बाद वेंस परिवार ने राजधानी के प्रसिद्ध स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया, जहां उन्होंने अपने परिवार संग मीडिया के सामने तस्वीरें भी खिंचवाईं. आज रात वे जयपुर रवाना होंगे, जहां वे रामबाग पैलेस में ठहरेंगे जो कभी जयपुर के महाराजाओं का शाही महल हुआ करता था.

भव्य है रामबाग पैलेस

1835 में बने इस महल को अब एक लक्ज़री होटल में तब्दील कर दिया गया है और इसे ‘जयपुर का गहना’ कहा जाता है. यह कभी महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय और महारानी गायत्री देवी का निवास स्थल था.

ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में करेंगे वेंस परिवार ठहराव

खबरों के मुताबिक वेंस परिवार रामबाग पैलेस के ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरेगा. जिसकी एक रात की कीमत करीब 16 लाख रुपये बताई जा रही है. 1,798 वर्ग फीट में फैले इस सुइट को खासतौर पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति के परिवार के स्वागत के लिए सजाया गया है, जिसमें उनकी पारिवारिक तस्वीरें और ताजे फूलों से खास डेकोरेशन की गई है.

यह दौरा भारत और अमेरिका के बीच सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. वेंस परिवार की यह यात्रा न केवल राजनीतिक महत्व रखती है, बल्कि भारत की अतिथि सत्कार परंपरा का एक सुंदर उदाहरण भी पेश कर रही है.

यह भी पढ़ें.. PM मोदी ने की अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात, द्विपक्षीय समझौते पर हुआ मंथन

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel