24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : पीएम मोदी को दादा–दादा कहकर लिपट गए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चे

Watch Video : वाशिंगटन में यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम की समिट में उषा वेंस ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध उनके लिए व्यक्तिगत हैं, क्योंकि उनके कुछ परिवारजन भारत में और कुछ अमेरिका में रहते हैं. पीएम मोदी से मुलाकात की बातें उन्होंने शेयर की जो काफी रोचक है. देखें वीडियो.

Watch Video : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस  भारतीय मूल की हैं. उन्होंने ने भारत-अमेरिका संबंधों को अपने लिए बेहद व्यक्तिगत बताया है. वाशिंगटन में यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) की लीडरशिप समिट के आठवें संस्करण में वेंस ने कहा कि यह दोनों देशों के लिए एक अच्छा अवसर है. उनका पारिवारिक जुड़ाव भारत से है, क्योंकि उनके कुछ परिजन भारत में और कुछ अमेरिका में रहते हैं. उन्होंने कहा कि वह भारत आती-जाती रही हैं और वहीं अपने परिवार से मिलते हुए बड़ी हुई हैं, जिससे यह रिश्ता उनके लिए खास बन गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार को भारत दौरे के दौरान अपने निवास पर आमंत्रित किया था तो 7 लोक कल्याण मार्ग पर है. इस मुलाकात के बारे में उषा वेंस ने खुलकर बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलना उनके लिए एक बहुत ही खास अनुभव रहा. वेंस ने कहा कि उनके बच्चों ने पहली बार किसी भारतीय नेता को इतने करीब से देखा. खासकर उनके छोटे बच्चे, जो पेरिस से यात्रा की थकान के कारण पूरी नींद नहीं ले पाए थे. बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी की सफेद दाढ़ी और बाल देखकर उन्हें “दादा” मान लिया. बच्चे उनसे बेहद प्रभावित हुए और उनसे बहुत स्नेह करने लगे.

उषा वेंस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके 5 वर्षीय बेटे को जन्मदिन का गिफ्ट भी दिया, जिससे उनका आपसी जुड़ाव और गहरा हो गया. वेंस ने बताया कि उनके बच्चे प्रधानमंत्री के घर में दौड़ते-भागते रहे और उन्हें गले लगाते रहे. प्रधानमंत्री बच्चों के प्रति बेहद दयालु और स्नेही व्यवहार कर रहे थे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel