26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: ‘उसको कसके मारुंगा लात, चाहे मंत्री पद चला जाए’, नितिन गडकरी ने ऐसा क्यों कहा?

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये कहते दिख रहे हैं कि वो वैसे लोगों को कसके लात मारेंगे. चाहे उन्हें वोट मिले या न मिले, मंत्री पद चला जाए. आइये बताते हैं, आखिर गडकरी ने ऐसा बयान क्यों दिया.

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जाति आधारित राजनीति के खिलाफ कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ जाति, धर्म, भाषा या लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए. नागपुर स्थित ‘सेंट्रल इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस’ में शनिवार को आयोजित दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “जो करेगा जात की बात, उसको कसके मारूंगा लात.”

कोई व्यक्ति अपनी जाति, धर्म, भाषा या पंथ से बड़ा नहीं होता : गडकरी

नितिन गडकरी ने कहा कि उनका मानना ​​है कि कोई भी व्यक्ति अपनी जाति, धर्म, भाषा या पंथ के कारण बड़ा नहीं होता बल्कि वह अपने गुणों के कारण बड़ा होता है. उन्होंने कहा, “इसलिए, हम किसी के साथ उसकी जाति, धर्म, लिंग या भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं.” गडकरी ने कहा, “मैं राजनीति में हूं और बहुत सी चीजें होती हैं लेकिन मैं अपने तरीके से चलता हूं. अगर कोई मुझे वोट देना चाहता है तो दे सकता है और अगर कोई नहीं देना चाहता तो वह ऐसा करने के लिए भी स्वतंत्र है.” उन्होंने कहा, “मेरे दोस्त मुझसे पूछते हैं कि तुमने ऐसा क्यों कहा या ऐसा रुख क्यों अपनाया. मैं उनसे कहता हूं कि चुनाव हारने से कोई खत्म नहीं हो जाता. मैं अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगा और निजी जीवन में उनका पालन करता रहूंगा.”

मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की सबसे ज्यादा जरूरत : गडकरी

गडकरी ने समाज और देश के विकास के लिए शिक्षा के महत्व पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि कई वर्ष पहले जब वह विधायक थे तो उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक मुस्लिम शिक्षण संस्थान को इंजीनियरिंग कॉलेज दिलाने में मदद की थी. गडकरी ने बताया कि उनके इस फैसले पर सवाल खड़े किए गए. उन्होंने कहा, “जिस वर्ग को शिक्षा की सबसे अधिक आवश्यकता है वह मुस्लिम समुदाय है.” गडकरी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के शब्दों को दुनिया के हर व्यक्ति ने सुना है. उन्होंने कहा, “जब कोई व्यक्ति अपनी जाति, धर्म, लिंग या भाषा से ऊपर उठ जाता है तो वह महान बन जाता है.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel