26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 31 आईएएस अफसरों के तबादले

IAS Officer Transferred: ऋषिकेश भास्कर यशोध को सहारनपुर से मेरठ के मंडलायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि शैलेंद्र कुमार सिंह को मथुरा से आगरा का मंडलायुक्त बनाया गया है.

IAS Officer Transferred: योगी सरकार ने गुरुवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, जिसमें 31 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इनमें तीन मंडलों के मंडलायुक्त और लखनऊ, बाराबंकी समेत 14 जिलों के जिलाधिकारी शामिल हैं. मेरठ, आगरा, और अलीगढ़ में नए मंडलायुक्त नियुक्त किए गए हैं, जबकि मथुरा, बुलंदशहर, लखनऊ, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बिजनौर, कानपुर नगर, बागपत, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ, फर्रुखाबाद, बाराबंकी और सुल्तानपुर के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं.

मेरठ के मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे को सचिव नियोजन एवं महानिदेशक अर्थ एवं संख्या नियुक्त किया गया है, और नरेंद्र प्रसाद पांडे को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज बनाया गया है. सुहास एल वाई को सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार हटाकर सिर्फ सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण के पद पर रखा गया है. रितु माहेश्वरी, जो आगरा की मंडलायुक्त थीं, उन्हें सचिव चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें: चीन-पाकिस्तान के प्लान पर रूस का वीटो, अफगानिस्तान ग्रुप में भारत के एंट्री की मांग 

ऋषिकेश भास्कर यशोध को सहारनपुर से मेरठ के मंडलायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि शैलेंद्र कुमार सिंह को मथुरा से आगरा का मंडलायुक्त बनाया गया है. चंद्रप्रकाश सिंह बुलंदशहर के जिलाधिकारी से मथुरा के जिलाधिकारी नियुक्त हुए हैं. श्रुति को अपर मुख्य कार्यपालिका अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से बुलंदशहर का जिलाधिकारी बनाया गया है. चैत्रा वी, अलीगढ़ की मंडलायुक्त, अब महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल होंगी.

संगीता सिंह को मुख्य कार्यपालक अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से अलीगढ़ का मंडलायुक्त बनाया गया है, जबकि अर्चना वर्मा को विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से मुख्य कार्यपालक अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना बनाया गया है. विशाख जी को अलीगढ़ के जिलाधिकारी से लखनऊ का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, और सूर्यपाल गंगवार को लखनऊ के जिलाधिकारी से सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें: करावल नगर विधानसभा में AAP- BJP में कांटे की टक्कर

आशुतोष कुमार द्विवेदी को ग्रेटर नोएडा से फर्रुखाबाद का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि सत्येंद्र कुमार को बाराबंकी के जिलाधिकारी से विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है. शशांक त्रिपाठी को विशेष सचिव मुख्यमंत्री से बाराबंकी का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. कुमार हर्ष को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. इस तरह, इस बड़े फेरबदल के तहत राज्य के कई प्रमुख जिलों और मंडलों में नए अधिकारियों की तैनाती की गई है.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel