23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक

उत्तराखंड में मौजूद पुष्कर सिंह धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन हो गया है. आपको बाताएं कि, मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद चंदन राम दास को बागेश्वर के जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया था, जहां इलाजके दौरान उनका निधन हो गया.

उत्तराखंड में मौजूद पुष्कर सिंह धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन हो गया है. आपको बाताएं कि, मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद चंदन राम दास को बागेश्वर के जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उन्हें बचाया नहीं जा सका, वो आईसीयू में भर्ती थे. चंदन राम दास बीमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन की खबर सामने आने के बाद उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक 

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंदन राम के निधन पर ट्वीट कर खेद जताया है. मुख्यमंत्री धामी ने चंदन राम के निधन पर गहरा दुख जताते हुए लिखा, ”मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ”

लगातार 4 बार विधायक रहे चंदन दास 

बता दें कि चंदन राम दास बागेश्वर से विधायक चुने गए थे. साल 2007 में पहली बार उन्होंने विधानसभा का चुनाव जीता. इसके बाद वो 2012, 2017 और 2022 में लगातार चुनाव जीतते रहे. उन्होंने साल 2006 में भारतीय जनता पार्टी का दामन थमा था. उस वक्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी थे.

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel