22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Uttarakhand Elections 2022: हरीश रावत बोले, राष्ट्रवाद के नाम पर 125 करोड़ लोगों को कमजोर कर रही बीजेपी

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने रविवार को बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल राष्ट्रवाद के नाम पर 125 करोड़ लोगों को कमजोर कर रहा है.

Uttarakhand Chunav 2022 उत्तराखंड के पूर्व सीएम और लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत (Harish Rawat) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने रविवार को बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल राष्ट्रवाद के नाम पर 125 करोड़ लोगों को कमजोर कर रहा है.

उत्तराखंड की बेहतरी के लिए काम करना मेरी प्राथमिकता: हरीश रावत

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र पर अडिग रहेगी और उत्तराखंड के विकास के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में उत्तराखंड के लोगों के लिए जो घोषणा की है, उस पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी प्राथमिकता उत्तराखंड की बेहतरी के लिए काम करना है.

बीजेपी को इस बार उत्तराखंड से भागना होगा

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने विश्वास जताया कि लोग उत्तराखंड में भाजपा को वोट नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें यानि बीजेपी को यहां से भागना होगा. बता दें कि हरीश रावत उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा. हालांकि, कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची में पार्टी की प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत और चार अन्य नेताओं की सीटों को बदलने की घोषणा की थी. उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षों में से एक रंजीत रावत के रूप में नेताओं के बीच अंदरूनी कलह के कारण पार्टी के भीतर संकट के बाद यह बदलाव किया गया है. रामनगर विधानसभा क्षेत्र से हरीश रावत की उम्मीदवारी से असहज थे. यहां मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.

Also Read: व्हीलचेयर पर आई दिव्यांग को रेस्टोरेंट में एंट्री से रोका, आलोचनाओं के बीच प्रबंधन ने किया ये दावा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel