Uttarakhand News: खराब मौसम के कारण चार धाम मार्ग में लगातार लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं. इन घटनाओं को देखते हुए प्रशासन द्वारा उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटे के लिए रोक दिया गया है. भारतीय मौसम विभाग ने इलाके में भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में यात्रियों से सुरक्षा को ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया गया है. साथ ही प्रशासन ने यात्रियों से सतर्कता की अपील की है.
मौसन विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के कई इलाकों में अगले 2 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बताई जा रही है. इससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ सकता है. उत्तराखंड में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे तीर्थस्थलों की ओर जाने वाले मार्ग प्रभावित हुए हैं. इन मार्गों में लगातार भूस्खलन और सड़क जाम की समस्या बढ़ती जा रही है.
प्रशासन ने यात्रा के लिए जारी किया गाइडलाइन
मौसम विभाग ने चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ समेत कई अन्य जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे यात्रा कुछ समय के लिए रोक दें जब तक कि मौसम ठीक न हो जाए. यात्रा के समय स्थानीय प्रशासन और पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करें.
NDRF और SDRF की टीम तैनात
प्रशासन ने उन लोगों को खास तौर पर सावधानी बरतने को कहा है जो भूस्खलन प्रभावित मार्ग से सफर कर रहे हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए चार धाम मार्ग के सभी जगहों पर NDRF और SDRF के जवानों की तैनाती की गई है.