Vi-John: वी-जॉन हेल्थकेयर इंडिया ने महाकुंभ में पर्सनल ग्रूमिंग के लिए डिजिटल शपथ अभियान चलाया था. इस अभियान में वी-जॉन हेल्थकेयर इंडिया ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बनाई है. इसकी पहल महाकुंभ मेले में की गई थी. वी-जॉन हेल्थकेयर इंडिया ने कुंभ के दौरान ग्रूमिंग का महाकुंभ नाम का एक मुफ्त ग्रूमिंग कैंप लगाया था. इसमें 10,410 लोगों ने ‘ग्रूमिंग प्रतिज्ञा’ ली और पर्सनल ग्रूमिंग का संकल्प लिया.
हजारों लोगों ने ली शपथ
इस स्वच्छता पहल के तहत हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रूमिंग शपथ ली, जिसमें उन्होंने पर्सनल ग्रूमिंग और स्वच्छता को प्राथमिकता देने का वादा किया. 45 दिनों तक चले इस प्रभावशाली अभियान में एशिया में व्यक्तिगत सौंदर्य के लिए सबसे बड़ी डिजिटल शपथ दर्ज की गई. इस उपलब्धि पर Vi-John हेल्थकेयर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हर्षित कोचर ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हजारों लोगों को पर्सनल ग्रूमिंग को जीवनशैली के रूप में अपनाते देखना हमारे मिशन को मजबूत करता है.
Vi-John हेल्थकेयर इंडिया के जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) आशुतोष चौधरी ने कहा कि हमने कुंभ में श्रद्धालुओं को मुफ्त सेवाएं प्रदान की और उन्हें सौंदर्य के महत्व के बारे में जागरूक किया. बीते 12 मार्च को Vi-John ऑफिस में एक विशेष सम्मान समारोह का भी आयोजित किया गया, जिसमें कई गणमान्य लोग शामिल हुए. बता दें, Vi-John हेल्थकेयर इंडिया व्यक्तिगत सौंदर्य और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक जाना माना नाम है. कंपनी प्रीमियम क्वालिटी के उत्पाद उपलब्ध कराती है.