26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

180 की रफ्तार, फिर भी पानी की बूंद न छलकी, वंदे भारत स्लीपर का वीडियो देखकर आप कहेंगे क्या बात है

Vande Bharat Sleeper Train Video : वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का वीडियो सामने आया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका वीडियो शेयर किया है. ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से दौड़ते नजर आई.

Vande Bharat Sleeper Train Video : भारतीय रेलवे की मोस्ट अवेटेड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आने वाली है. ट्रेन के ट्रायल अब अपने अंतिम चरण में हैं. इसका एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से दौड़ते हुए नजर आ रही है. खास बात यह है कि ट्रेन की इस रफ्तार के बावजूद ट्रेन के अंदर रखा पानी से भरा एक गिलास हिला तक नहीं. ना ही पानी की एक बूंद भी छलकी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह वीडियो अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि यह सफल टेस्ट कोटा डिवीजन में किया गया. यह वीडियो दिखाता है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, तेज गति पर भी यात्रियों को सहज और आरामदायक यात्रा का अनुभव देने के लिए डिजाइन की गई है. देखें वीडियो

रेलवे ने जानकारी दी है कि इस हाई-स्पीड ट्रेन का टेस्ट जनवरी 2025 के अंत तक जारी रहेगा. इसके बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों की सेवा के लिए तैयार होगी, जिससे भारतीय रेलवे के सफर का एक नया अध्याय शुरू होगा.

ये भी पढ़ें : Vande Bharat Sleeper Train: कहां से कहां तक चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानिए कितना होगा किराया

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की जानें खासियत

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन एक मॉर्डन और अत्यधिक आरामदायक यात्रा अनुभव यात्रियों को देगी. इसमें ऑटोमैटिक दरवाजे, आरामदायक बर्थ, ऑनबोर्ड वाई-फाई और विमान जैसी डिजाइन नजर आएगी. फिलहाल, देशभर में वंदे भारत की 136 ट्रेनें मध्यम और छोटी दूरी के रूट पर चल रही हैं, जो यात्रियों को वर्ल्ड क्लास यात्रा अनुभव दे रही हैं. रेलवे के लिए सबसे बड़ी चुनौती बर्थ जोड़कर ट्रेन को यात्रियों और सामान के वजन के साथ पूरी तरह से टेस्ट करना था. इस काम को सफलतापूर्वक किया जा चुका है. अब, यात्री कश्मीर से कन्याकुमारी, दिल्ली से मुंबई और हावड़ा से चेन्नई जैसे लंबी दूरी के रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में शानदार यात्रा का अनुभव कर सकते हैं. इसके अलावा, यह ट्रेन यात्रा के समय को भी कम कर देगी. वर्तमान में, मुंबई-दिल्ली रूट पर सबसे तेज ट्रेन तेजस राजधानी एक्सप्रेस की अधिकतम गति 140 किमी/घंटा है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel