Very Heavy Rain: असम की राजधानी गुवाहाटी में भारी बारिश के कारण कई सड़कों और रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया जिससे यातायात बाधित हुआ और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के कुछ इलाकों में लोगों को घुटनों तक पानी में चलते देखा गया जबकि कई इलाकों में पानी का स्तर सीने तक पहुंच गया. चिड़ियाघर रोड, नवीन नगर, हतीगांव, गणेशगुरी, गीता नगर, मालीगांव, हेदायतपुर, गुवाहाटी क्लब, उलुबारी, लाचित नगर, चांदमारी और पंजाबारी इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी गई. शहर के कई स्कूलों में परीक्षाएं हो रही थीं, लेकिन परिसर और रास्तों में पानी भर जाने के कारण मंगलवार सुबह स्कूल बंद कर दिये गये। अधिकांश स्कूल बसें भी नहीं चलीं. कई जगह वाहन पानी में फंस गए. एंबुलेंस भी जगह-जगह रुकी रहीं जिससे मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत आई.
#WATCH | Assam: Parts of Guwahati face waterlogging, following heavy rainfall in the city.
— ANI (@ANI) May 20, 2025
Visuals from Survey area in Guwahati city. pic.twitter.com/Nphy6jPPvI
Very Heavy Rain: अलगे दो से तीन दिन असम में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले दो–तीन दिनों तक असम के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. “20 मई 2025 को दर्ज किए गए बारिश के आंकड़ों के अनुसार, गुवाहाटी और उसके आसपास के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है, जिनमें गुवाहाटी एडब्ल्यूएस स्टेशन पर 112.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.” मौसम विभाग के अनुसार, असम के पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है और कुछ स्थानों पर बारिश 200 मिमी तक हो सकती है.
#WATCH | Karnataka: Parts of Mangaluru city receive incessant heavy rainfall. A tree was uprooted in Kadri area of the city due to the heavy downpour. No injuries were reported. Road clearing operations are being undertaken.
— ANI (@ANI) May 20, 2025
The Indian Meteorological Department (IMD) has issued… pic.twitter.com/jmvIy8ENsV
कर्नाटक में हो रही लगातार भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी
कर्नाटक: मंगलुरु शहर के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण शहर के कादरी इलाके में एक पेड़ उखड़ गया. किसी के घायल होने की खबर नहीं है. सड़क साफ करने का काम किया जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें तटीय कर्नाटक और आस-पास के जिलों में भारी से बहुत भारी और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

कर्नाटक में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, अब तक पांच लोगों की मौत
बेंगलुरु में पिछले 36 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित है. सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हैं, जिससे यातायात बाधित हो गया. भारी बारिश के कारण शहर के साई लेआउट में एक द्वीप जैसी स्थिति बन गई और यहां घरों की निचली मंजिलें आधी डूब गई हैं, जिसके कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.
बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि शहर के एक अपार्टमेंट में घुसे बारिश के पानी को निकालने का प्रयास करते समय 12 वर्षीय एक बच्चे सहित दो लोगों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस बीच अपार्टमेंट परिसर में काम करने वाले नेपाली व्यक्ति का बेटा दिनेश (12) भी कामत के पास खड़ा था और बिजली का करंट लगने से उसकी भी मौत हो गई.