Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में बच गए एक बच्चे ने अपने साथ हुई भयावहता को मीडिया के सामने बयां किया. बच्चे ने बताया, आतंकवादियों ने हिंदु और मुसलमानों को अलग-अलग खड़ा कर दिया और फिर हिंदुओं को गोली मार दी. बच्चे ने हमले की खौफनाक कहानी बयां करते हुए कहा- “कश्मीर तो अच्छा है. हमलोग पहलगाम घूमने गए थे. वहां घोड़े से जाना होता है. हमलोग वहां पहुंचे ही थे और 10 से 15 मिनट में आतंकवादी आ गए. हमलोग भागकर छुप गए. आतंकवादी ने हमें ढूंढ लिया. हमें दो आतंकवादी दिखे. एक ने बोला, मुसलमान और हिंदू अलग-अलग हो जाओ. केवल जेंट्स को अलग-अलग होने के लिए कहा गया. हिंदुओं को गोली मार दी. फिर वो अचानक से गायब हो गए. जितने बचे थे सबको बोला गया, नीचे भाग जाएं, तो हमलोग जान बचाकर नीचे भागे. वहां के हालात को देखकर लगा, हम तो गए…अब तो गए. लेकिन वहां के लोगों ने हमें बचा लिया. आतंकवादी कलाम-कलाम बोल रहे थे. मुसलमानों को छोड़ दिया और हिंदुओं को गोली मार दी. हमलोग 20 थे. आतंकवादी हमले को देखकर सभी भगवान को याद कर रहे थे.”
बच्चे ने पहलगाम में आर्मी तैनात करने की मांग की
छोटा बच्चा गुस्से में नजर आ रहा है. उसने आतंकवादी हमले के लिए सरकार पर भी गुस्सा उतारा. बच्चे ने मीडिया से बातचीत में कहा, “इतना बड़ा आतंकवादी हमला हुआ और किसी को कुछ पता ही नहीं है. नीचे आर्मी का बेस कैंप है, उन्हें आतंकवादी हमले के बारे में कुछ पता ही नहीं है. बच्चे ने कहा, मैं चाहता हूं कि पहलगाम में आर्मी को रखा जाए.”
पहलगाम आतंकी हमले में गई 26 लोगों की जान
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने खूनी खेला. घूमने गए और सुकून का पल गुजारने गए पर्यटकों पर आतंकवादियों ने बर्बरता दिखाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की. जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में अधिकतर पर्यटक थे. हमले के बाद भारत सरकार ने एक्शन लेते हुए पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि का समाप्त कर दिया है. साथ ही सार्क वीजा को भी रद्द कर दिया है, जिसके बाद भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दे दिया गया है.