Video Viral: बीच सड़क पर ऑटो ड्राइवर और थार चालक के बीच जोरदार बहस छिड़ गई. ऑटो चालक देखते ही देखते इतने गुस्से में आ गया कि सरिया लेकर वो थार चालक से मारपीट पर उतारू हो गया. बीच सड़क पर छिड़ी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हजारों लोगों ने इस वीडियो को देखा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क पर जाम लगी हुई है. बारिश भी हो रही है. इस बीच ऑटो चालक अपना सारा गुस्सा थार चालक पर उतार रहा है.
वीडियो हो रहा वायरल
थार चालक और ऑटो ड्राइवर के बीच छिड़ी बहस का वीडियो एक अन्य शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया. अब यह तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देख रहा है कि गुस्से से लाल ऑटो ड्राइवर हाथों में सरिया लिए थार चालक के सामने खड़ा है. वो उसे बार-बार बाहर निकलने के लिए कह रहा है. एक्शन इस तरह का है कि जैसे ही थार सवार बाहर निकलेगा ऑटो चालक हमला कर देगा. बारिश में भीगते हुए भी ऑटो चालक भिड़ने को आतुर नजर आ रहा है.
थार चालक को डरा रहा था ऑटो ड्राइवर
यह वीडियो 33 सेकंड का है, लेकिन अब तक इस वीडियो को एक लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. ऑटो चालक के बार बार ललकारने के बाद भी थार सवार अपनी गाड़ी से बाहर नहीं निकला. थोड़ी देर चिल्लाने के बाद ऑटो ड्राइवर अपनी गाड़ी के पास लौट आया. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने कमेंट किया है. एस यूजर ने लिखा ‘ये ऑटो वाले भैया आउट ऑफ चिल हो गए हैं.’ एक ने लिखा ये क्लेश तो होना ही था. एक अन्य यूजर ने लिखा ‘गलत ऑटो वाले से पंगा ले लिया.’ इस वीडियो को कई लोगों ने लाइक किया है.